Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    U19 World Cup 2024 Details: कब और कहां खेला जाएगा अंडर 19 वर्ल्ड कप, यहां टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी डिटेल्‍स जानें

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 04:49 PM (IST)

    U19 world cup 2024 Full Details 19 जनवरी से अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने का फैंस को काफी इंतजार है। दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में अंडर 19 विश्व कप 2024 (U-19 World Cup 2024) का आयोजन होना है जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है।

    Hero Image
    U19 World Cup 2024 Details: कब और कहां खेला जाएगा अंडर19 वर्ल्ड कप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। U19 world cup 2024 Full Details: नए साल की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट फैंस के मनोरंजन की किसी भी तरह से कमी नहीं है। दो दिन बाद यानी 19 जनवरी से अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने का फैंस को काफी इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में अंडर 19 विश्व कप 2024 (U-19 World Cup 2024) का आयोजन होना है, जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। इन टीमों को चार अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है।

    भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका को ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड को ग्रुप-बी में रखा गया है। ग्रुप-सी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आसानी से जानते हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप की पूरी जानकारी।

    U19 World Cup 2024: कहां खेला जाएगा?

    • दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा अंडर-19 विश्‍व कप
    • टूर्नामेंट के मुकाबले पोचफेस्‍ट्रूम, ब्‍लोएमफोंटीन और ईस्‍ट लंदन में खेले जाएंगे।
    • टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल बेनोनी लेमें खेले जाएंगे।

    U19 World Cup 2024: श्रीलंका से साउथ अफ्रीका में क्यों शिफ्ट हुई टूर्नामेंट की मेजबानी?

    • बता दें कि आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट को नवंबर के महीने में सस्पेंड कर दिया था।
    • इसकी वजह से साउथ अफ्रीका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई।
    • यह तीसरी बार है जब साउथ अफ्रीका को विश्व कप की मेजबानी दी गई। इससे पहले साउथ अफ्रीका को मेजबानी की जिम्मेदारी 1998 और 2020 में दी गई थी।

    U19 World Cup 2024: क्या इस बार फॉर्मेट में होगा बदलाव?

    • अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट पिछले बार खेल गए अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप की तरह ही खेला जाएगा।
    • टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसे 4 ग्रुप में बांटा गया है।
    • हर ग्रुप में से टॉप की तीन टीमें सुपर सिक्स स्टेज के लिए क्वालीफाई करेगी।
    • इसके बाद 12 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा।
    • इसके बाद हर ग्रुप में से टॉप की दो टीमें सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।

    U19 World Cup 2024: पहली बार कोई टीम वर्ल्ड कप खेलेगी?

    • अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कोई ऐसी टीम नहीं हिस्सा ले रही जो पहली बार यह टूर्नामेंट खेलेगी।
    • अमेरिका की टीम के पास इस टूर्नामेंट खेलने का सबसे कम अनुभव है। यह तीसरी बार होगा जब अमेरिका की टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलेगी।

    यह भी पढ़ें:AUS vs WI 1st Test: 147 साल बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हुआ बड़ा करिश्मा, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी चौकड़ी ने एक साथ कर दिया ये कमाल

    कौन हैं डिफेंडिंग चैंपियन?

    • भारतीय टीम ने साल 2022 में यश ढुल की कप्तानी में इंग्लैंड को फाइनल में करारी शिकस्त दी थी।
    • टीम इंडिया ही अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट को 6 बार जीता है।
    • भारत ने साल 2000,2008, 2012, 2018 और साल 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

    भारत के अलावा किस टीमों ने जीता है टूर्नामेंट?

    • ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है। कंगारू टीम ने 1988, 2002, 2010 में ये ट्रॉफी अपने नाम की थी।
    • पाकिस्तान ने दो बार (2004,2006) अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है।
    • बांग्लादेश ने (2020), साउथ अफ्रीका ने (2014), वेस्टइंडीज में (2016) और इंग्लैंड ने (1998) में एक-एक बार ये ट्रॉफी अपने नाम की।

    यह भी पढ़ें:AUS vs WI: 85 साल के बाद टेस्‍ट इतिहास में हुआ बड़ा कारनामा, Shamar Joseph ने करियर की पहली गेंद पर झटका विकेट

    क्या इस बार मुकाबलों में DRS का होगा इस्तेमाल?

    बता दें कि आईसीसी के नए नियम के अनुसार, अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भी डीआरएस का इस्तेमाल नहीं होगा। इसकी जगह टीवी अंपायर ही फैसला लेंगे।