Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: बॉलर के हाथ में खुद फंसी मछली! क्रिकेट के मैच में आज से पहले इस तरह नहीं आउट हुआ होगा बल्लेबाज

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 05:16 PM (IST)

    आपने क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज को कैच आउट होते हुए बोल्ड होते हुए रन आउट जैसे कई तरीकों से आउट होता हुआ देखा होगा लेकिन साथी खिलाड़ी के कमर में गेंद ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ned Leonard: साथी खिलाड़ी को छुई गेंद और आउट हो गया बैटर- Video

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, जहां कब मैच पलट जाए, इसकी जानकारी किसी को नहीं होती। इस खेल में बल्लेबाजों को अलग-अलग तरीकों से आउट होता हुआ देखा जाता है। कभी-कभी मैच में ऐसे कई मजेदार वाक्या देखने को मिलते है, जिसमें बैटर जिस तरह से आउट होता है, उसकी कल्पना उसने कभी अपने सपने में भी नहीं की होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के वॉर्मर्स्ले में समरसेट के बैटर नेड लियोनार्ड के साथ हुआ है। वह जिस तरह से आउट हुए उसका वीडियो तेज से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    VIDEO: साथी खिलाड़ी को छुई गेंद और आउट हो गया बैटर

    दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समरसेट और यॉर्कशर की सेकेंड इलेवन टीम के बीच टी20 फाइनल खेला जा रहा है। इस दौरान पारी के 19वें ओवर में बेन क्लिफ गेंदबाजी करने आए। इस दौरान उन्होंने एक गेंद डाली जो कि नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज के कमर को छू गई और टप्पा खाकर गेंद बॉलर के ही हाथ में आ गई।

    ये देखकर सिर्फ बैटर ही नहीं, बल्कि बॉलर भी हैरान रह गया और उसके लिए तो ये सोने पे सुहारा हुआ, जो उसे इस तरह से विकेट मिला, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी। इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

    ऐसा नजारा इससे पहले इंटरनेशनल मैच 2013 में देखा गया, जब ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स श्रीलंका के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने जेहान मुबारक की गेंद पर तेज शॉट खेला था, लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े माइकल क्लार्क के जूते पर लगकर दिलशान के हाथों में गेंद चले गई थी और वह आउट हो गए थे।

    यह भी पढ़ें: VIDEO: मैच का एकदम एक्‍साइटिंग क्‍लाइमैक्‍स! 2 ओवर में 61 रन की थी दरकार, बल्लेबाजों ने यूं फूंकी जान; 1 गेंद शेष रहते निकला मैच का ये नतीजा