VIDEO: बॉलर के हाथ में खुद फंसी मछली! क्रिकेट के मैच में आज से पहले इस तरह नहीं आउट हुआ होगा बल्लेबाज
आपने क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज को कैच आउट होते हुए बोल्ड होते हुए रन आउट जैसे कई तरीकों से आउट होता हुआ देखा होगा लेकिन साथी खिलाड़ी के कमर में गेंद ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, जहां कब मैच पलट जाए, इसकी जानकारी किसी को नहीं होती। इस खेल में बल्लेबाजों को अलग-अलग तरीकों से आउट होता हुआ देखा जाता है। कभी-कभी मैच में ऐसे कई मजेदार वाक्या देखने को मिलते है, जिसमें बैटर जिस तरह से आउट होता है, उसकी कल्पना उसने कभी अपने सपने में भी नहीं की होती।
हाल ही में ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के वॉर्मर्स्ले में समरसेट के बैटर नेड लियोनार्ड के साथ हुआ है। वह जिस तरह से आउट हुए उसका वीडियो तेज से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
VIDEO: साथी खिलाड़ी को छुई गेंद और आउट हो गया बैटर
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समरसेट और यॉर्कशर की सेकेंड इलेवन टीम के बीच टी20 फाइनल खेला जा रहा है। इस दौरान पारी के 19वें ओवर में बेन क्लिफ गेंदबाजी करने आए। इस दौरान उन्होंने एक गेंद डाली जो कि नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज के कमर को छू गई और टप्पा खाकर गेंद बॉलर के ही हाथ में आ गई।
ये देखकर सिर्फ बैटर ही नहीं, बल्कि बॉलर भी हैरान रह गया और उसके लिए तो ये सोने पे सुहारा हुआ, जो उसे इस तरह से विकेट मिला, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी। इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐसा नजारा इससे पहले इंटरनेशनल मैच 2013 में देखा गया, जब ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स श्रीलंका के खिलाफ बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने जेहान मुबारक की गेंद पर तेज शॉट खेला था, लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े माइकल क्लार्क के जूते पर लगकर दिलशान के हाथों में गेंद चले गई थी और वह आउट हो गए थे।
How about this for a caught and bowled for Ben Cliff 😁#YorkshireFamily pic.twitter.com/Y0aXUQPsoU
— Yorkshire Vikings (@YorkshireCCC) July 16, 2024

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।