Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ZIM 4th T20I: शुभमम गिल ने धोनी के चेले पर दिखाई दरियादिली, चौथे मैच में दिया डेब्यू का मौका

    भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब में खेला जा रहा है। शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत की प्‍लेइंग 11 में 1 बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज आवेश खान को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। उनकी जगह धोनी के चेले को अंतिम 11 में जगह मिली।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 13 Jul 2024 04:23 PM (IST)
    Hero Image
    धोनी के चेले को मिला डेब्‍यू का मौका। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब में खेला जा रहा है। भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत की प्‍लेइंग 11 में 1 बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज आवेश खान को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। उनकी जगह तुषार देशपांडे को अंतिम 11 में जगह मिली। तुषार देशपांडे आज भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू कर रहे हैं। तुषार देशपांडे भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले 115वें प्‍लेयर बने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस के दौरान क्‍या बोले गिल

    टॉस के दौरान भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट काफी फ्रेश लग रहा है। उम्मीद है कि इसमे तेज गेंदबाजों के लिए कुछ होगा। डेथ बॉलिंग वह जगह है जहां हम सुधार कर सकते हैं। हम पिछले मैच में थोड़े आत्मसंतुष्ट हो गए थे। आवेश खान की जगह तुषार देशपांडे डेब्यू कर रहे हैं।"

    IPL में CSK का हिस्‍सा है तुषार 

    तुषार देशपांडे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेलते हैं। वह लंबे समय तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में खेले हैं। यही कारण है कि वह अपनी सफलता का श्रेय भी धोनी को देते हैं। तुषार देशपांडे ने आईपीएल में अब तक 36 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 42 विकेट चटकाए हैं। IPL 2024 में उन्‍होंने 13 मैच खेले थे। इस दौरान उन्‍होंने करीब 25 की औसत और 8.83 की इकॉनमी से 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

    ये भी पढ़ें: James Anderson जाते-जाते Virat Kohli को लेकर बहुत बड़ी बात बोल गए, कहा- "लगता था मैं उसे हर गेंद पर आउट..."

    तुषार देशपांडे का टी20 करियर

    तुषार देशपांडे ने अपने करियर में अब तक 80 टी0 मैच खेले हैं। इस दौरान 80 पारियों में उन्‍होंने 21.29 की औसत और 8.53 की इकॉनमी से 116 शिकार किए हैं। 4/13 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्‍होंने 15 पारियों में 44 रन भी बनाए हैं। बल्‍लेबाजी में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 20 रन है।

    ये भी पढ़े: फिर होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर, इंग्लैंड में खेला जाएगा महामुकाबला, जो जीता वो बनेगा चैंपियन, 17 साल पुरानी यादें होंगी ताजा