Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs AUS: न्‍यूजीलैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए किया टीम का एलान, घातक गेंदबाज की हुई वापसी

    न्‍यूजीलैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। ट्रेंट बोल्‍ट की करीब एक साल बाद टीम में वापसी हुई है। बोल्‍ट दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए उपलब्‍ध रहेंगे। रचिन रवींद्र और जोश क्‍लार्कसन को न्‍यूजीलैंड स्‍क्‍वाड में जगह मिली है। मिचेल सैंटनर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में न्‍यूजीलैंड की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 14 Feb 2024 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रेंट बोल्‍ट की नवंबर 2022 के बाद न्‍यूजीलैंड टीम में वापसी हुई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। न्‍यूजीलैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट की नवंबर 2022 के बाद पहली बार टीम में वापसी हुई है। बोल्‍ट दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोल्‍ट को शामिल करके टिम साउथी के कार्यभार प्रबंधन का ख्‍याल रखा जाएगा। बहरहाल, बोल्‍ट के अलावा रचिन रवींद्र और जोश क्‍लार्कसन को 14 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड में जगह मिली है। केन विलियमसन पैतृक छुट्टी पर हैं जबकि डैरिल मिचेल पैर में चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं। इस वजह से क्‍लार्कसन के लिए जगह बनी। उम्‍मीद है कि ऑलराउंडर क्‍लार्कसन को डेब्‍यू करने का मौका मिलेगा।

    न्‍यूजीलैंड का टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए स्‍क्‍वाड

    मिचेल सैंटनर (कप्‍तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्‍ट (दूसरे और तीसरे मैच), मार्क चैपमैन, जोश क्‍लार्कसन*, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्‍यूसन, मैट हेनरी, एडम मिलने, ग्‍लेन फिलिप्‍स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी और टिम साउथी (पहला मैच)।

    यह भी पढ़ें: David Warner ने T20I में कर डाला बड़ा कारनामा, आजतक कोई भी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर नहीं कर पाया ऐसा

    माइकल ब्रेसवेल और जिमी नीशम चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं रहे। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए मिचेल सैंटनर न्‍यूजीलैंड की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। सैंटनर की कप्‍तानी में हाल ही में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 4-1 से धोया था। न्‍यूजीलैंड ने बेन सियर्स की जगह लोकी फर्ग्‍यूसन को वापस बुलाया है।

    ऑस्‍ट्रेलिया का भी मजबूत स्‍क्‍वाड

    ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें पैट कमिंस, मिचेल स्‍टार्क और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। इन तीनों ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में खेला था। मिचेल मार्श ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्‍तानी करेंगे, जिसमें डेविड वॉर्नर भी शामिल हैं।

    ऑस्‍ट्रेलिया का टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए स्‍क्‍वाड

    मिचेल मार्श (कप्‍तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन ऐलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मैट शॉर्ट, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क, मार्कस स्‍टोइनिस, मैथ्‍यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।

    यह भी पढ़ें: इमरान ताहिर का कोई जवाब नहीं, 44 वर्ष की उम्र में 500 विकेट लेकर T20 क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा