Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ...तो धौनी के साथ विराट भी खेलेंगे इस घरेलू टूर्नामेंट में

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2015 07:48 AM (IST)

    भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अलावा कई अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी बीसीसीआइ के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बीसीसीआइ सूत्रों के अनुसार यदि भारत-पाकिस्तान सीरीज नहीं हुई तो विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे कई दिग्गज अपने-अपने राज्यों की

    नई दिल्ली। भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अलावा कई अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी बीसीसीआइ के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बीसीसीआइ सूत्रों के अनुसार यदि भारत-पाकिस्तान सीरीज नहीं हुई तो विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे कई दिग्गज अपने-अपने राज्यों की तरफ से इस वनडे टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि दिसंबर में भारत-पाक सीरीज नहीं हुई तो भारतीय टीम प्रबंधन यह निर्णय लेगा कि किन-किन खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा जबकि कौन-कौनसे खिलाड़ी आराम करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज के अंत में यह निर्णय लिया जाएगा। द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को अगले वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। टीम प्रबंधन टी-20 विश्व कप के पहले अपने तेज गेंदबाजों का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करना चाहेगा।

    टी-20 विश्व कप के पहले श्रीलंका को भारत में सीरीज खेलना है और बीसीसीआइ चाहेगा कि उसके तेज गेंदबाज इस बड़े टूर्नामेंट के समय पूरी तरह फिट रहे। इसके चलते भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजो को घरेलू टूर्नामेंट में खेलने को मजबूर नहीं किया जाएगा। यदि यह सीरीज नहीं हुई तो भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 8 वर्षों बाद इस घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें