Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज, स्पिनर्स से ज्यादा भारतीय तेज गेंदबाजों ने किया कमाल

    Top 10 wicket takers for India in international cricket अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया अगर वनडे और टी20 में विश्व चैंपियन और टेस्ट में दुनिया की सबसे सफल टीम बन सकी तो उसके पीछे बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा है। आइए टीम इंडिया के उन 10 दस गेंदबाजी के बारे में जानें जिन्होंनेअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

    By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Sat, 15 Jul 2023 09:26 PM (IST)
    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारत के टॉप-10 गेंदबाज।(फोटो सोर्स: जागरण)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Top 10 wicket takers for India in international cricket। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बुलंदियों पर अगर आज टीम इंडिया पहुंची है तो उसके पीछे भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी शानदार योगदान रहा है। यह बात कभी न भूलें की क्रिकेट एक टीम गेम है। बिना शानदार गेंदबाजों के कोई भी टीम मजबूत नहीं बन सकती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज टी20 का जमाना है, इस फॉर्मेट में माना जाता है कि बल्लेबाजों के लिए खेल आसान हो चुका है, लेकिन यह बात भी सही है कि गेंदबाजों के जरिए एक विकेट झटकने से पूरा खेल बदल जाता है। चाहे टेस्ट, वनडे हो या टी20 क्रिकेट टीम इंडिया ने कई ऐसे मुकाबलों में बाजी मारी है, जहां बल्लेबाज नहीं चले,लेकिन गेंदबाजों ने अपनी मेहनत से खेल का रुख मोड़ दिया।

    आइए, आज बात करते हैं टीम इंडिया के उन 10 दस गेंदबाजी की, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

    1 - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। उन्होंने 953 विकेट झटके हैं। उनके टीम इंडिया के लिए 401 मैच खेले हैं। उनका औसत 30.06 का रहा है।

    2- भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 365 मैच खेलते हुए 707 विकेट झटके। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका औसत 32.59 है।

    3- तीसरे नंबर पर भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम है। उन्होंने 271 मैचों में 702 विकेट झटके।

    4- पूर्व भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव ने 687 विकेट लिए हैं। उन्होंने 131 टेस्ट में 434 विकेट और 225 एकदिवसीय मैचों में 253 विकेट लिए।

    5- भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 610 विकेट लिए हैं। उन्होंने 92 टेस्ट मैच और 200 वनडे मैच खेले। टेस्ट मैच में उन्होंने 311 विकेट झटके तो वनडे मैच में उन्होंने 282 विकेट लिए। बता दें कि उन्होंने 17 टी20 मैचों में 17 विकेट भी लिए हैं।

    6- भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 296 मैचों में 551 विकेट झटके।

    7- इस शानदार लिस्ट में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा का भी नाम शुमार है। अब तक वो 304 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 513 विकेट झटक चुके हैं।

    8- भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 434 विकेट झटके हैं।

    9- भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 415 विकेट झटके।

    10- भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 349 विकेट झटके।