इस अनकैप्ड बल्लेबाज ने किया प्रभावित, क्या मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री ?
आइपीएल-8 में बेशक एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स फिसड्डी साबित हुई मगर इस टीम के एक अनकैप्ड बल्लेबाज ने सबका दिल जीत लिया। इस बल्लेबाज ने कई अहम मौकों ...और पढ़ें

नई दिल्ली, संजय सावर्ण। आइपीएल-8 में बेशक एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स फिसड्डी साबित हुई मगर इस टीम के एक अनकैप्ड बल्लेबाज ने सबका दिल जीत लिया। इस बल्लेबाज ने कई नाजुक मौकों पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए इस बल्लेबाज ने लीग मुकाबला खत्म होने पर रन बनाने के मामले में पांचवां स्थान हासिल किया साथ ही अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रन बनाने के मामले में नंबर एक रहा। ये बल्लेबाज है 20 वर्षीय श्रेयस अय्यर, तो क्या उनके इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिलेगी :
अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा रन
श्रेयस ने इस सीजन में दिल्ली के कुल 14 मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 33.76 की औसत से कुल 439 रन बनाए। उनका सर्वाधित व्यक्तिगत स्कोर 83 रहा। हालांकि वो कोई शतस लगाने में कामयाब नहीं रहे मगर उन्होंने 4 अर्धशतक बनाया। इस आइपीएल में लीग मैच खत्म होने तक किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी ने श्रेयस से ज्यादा रन नहीं बनाए। हालांकि रन बनाने के मामले में उनसे आगे डेविड वार्नर, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स रहे।
कमाल का स्ट्राइक रेट
आइपीएल 8 में श्रेयस का स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा। उन्होंने 128.36 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और पूरे आइपीएल के दौरान 41 चौके और 21 छक्के लगाए। छक्का लगाने के मामले में लीग मुकाबले खत्म होने के बाद वो पांचवें नंबर पर हैं। छक्का लगाने के मामले में उनसे आगे क्रिस गेल, ब्रैंडन मैकुलम, विराट कोहली और डेविड मिलर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।