Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात के दो बजे पुलिस ने खटखटाया दरवाजा, सचिन तेंदुलकर की किताब के साथ मोटी रकम चोरी; मकान मालिक के उड़ गए होश

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 12:12 AM (IST)

    केरल के वैकोम में एक चोर ने एक घर से सचिन तेंदुलकर पर लिखी किताब और लगभग 25 हजार रुपये चुरा लिए। सचिन गॉड ऑफ क्रिकेट नामक किताब कोट्टायम के वेल्लोर रेलवे स्टेशन के पास गोपालकृष्णन नामक व्यक्ति के घर से चुराई गई। हैरानी की बात यह रही कि चोरी से कुछ समय पहले पुलिस ने मकान मालिक को चोरों को लेकर सचेत किया था।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर पर लिखी किताब हुई चोरी।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। केरल के वैकोम इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कोट्टायम के वेल्लोर रेलवे स्टेशन के पास स्थित वैकोम इलाके में स्थित एक घर से चोरी की खबर है। चोरों ने घर से लगभग 25 रुपये की नगदी सहित सचिन तेंदुलकर पर लिखी किताब भी चोरी कर ली। हैरानी की बात यह कि पुलिस ने मकान मालिक को चोरी के प्रति आगह किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इलाके में चोरों के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने निवासियों को अपने घर के बाहर की लाइटें जलाकर रखने का निर्देश दिया। गश्त के दौरान पुलिस ने देखा कि गोपालकृष्णन का घर अंधेरे में था। उन्होंने उसे रात 2 बजे जगाया और लाइटें जलाने का निर्देश दिया। हालांकि, पुलिस के जाने के बाद गोपालकृष्णन दरवाजा बंद किए बिना कुर्सी पर सो गया।

    चोर ने उठाया मौके का फायदा

    चोर ने इस मौके का फायदा उठाया और घर में घुसकर अलमारी से 24,970 रुपये, तेंदुलकर के बारे में लिखी किताब और गहने चुरा लिए। हालांकि, जब पता चला कि गहने सोने के नहीं थे, तो चोर ने उन्हें पास के एक खेत में फेंक दिया। इसके बाद चोर पास के एक होटल में घुस गया और करीब 5,000 रुपये के गहने चुरा लिए। कोट्टायम से फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड ने जांच की।

    सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

    पुलिस ने पास के सीसीटीवी कैमरे से चोर की फुटेज हासिल की है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने निवासियों को चेतावनी दी है कि वे रात में अपने घर के बाहर की लाइटें जलाकर रखें। हालांकि, पुलिस की चेतावनी के बावजूद यह घटना हैरान करने वाली है। चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग भी परेशान हैं। पुलिस के रात भर गश्त करने के बावजूद चोरी की घटनाएं हो रही हैं। 

    यह भी पढ़ें- AUS vs IND: आर अश्विन को पहले टेस्ट में 6 विकेट की जरूरत, बनेंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

    यह भी पढे़ं- 45 करोड़ के पर्स के साथ IPL ऑक्शन में उतरेगी SRH, इन पांच घातक हथियारों को तरकश में कर सकती है शामिल