Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेन वार्न की मौत से पहले की सीसीटीवी फुटेज आई सामने, दो महिलाओं से करवा रहे थे मसाज

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 01:39 PM (IST)

    सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक शुक्रवार में दोपहर एक बजकर 53 मिनट पर चारों महिलाएं आती हैं और उनमें से दो तो शेन वार्न के कमरे में चली जाती है तो वहीं अन्य दो उनके दोस्तों के पास चली जाती हैं। सभी 2 58 पर रिजॉर्ट से बाहर चली जाती हैं।

    Hero Image
    मौत से पहले वार्न मसाल करवा रहे थे (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न का 4 मार्च को निधन हो गया और उनकी आटोप्सी रिपोर्ट से खुलासा हुआ की प्राकृतिक कारणों से ही उनकी मौत हुई थी। हालांकि, अब उनकी मौत से कुछ देर पहले की कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं, जिनसे कई बातों का खुलासा हो रहा है। दरअसल अपनी मौत से पहले शेन वार्न मसाज करने वाली महिलाओं से संपर्क में थे और और डेलीमेल के मुताबिक उन्होंने चार महिलाओं को मसाज करने के लिए बुलाया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, शुक्रवार में दोपहर एक बजकर 53 मिनट पर चारों महिलाएं आती हैं और उनमें से दो तो शेन वार्न के कमरे में चली जाती है तो वहीं अन्य दो उनके दोस्तों के पास चली जाती हैं। इसके बाद वो सभी 2 बजकर 58 मिनट पर रिजॉर्ट से बाहर चली जाती हैं। इनके जाने के दो घंटे 17 मिनट के बाद यानी यानी शाम 5 बजकर 15 मिनट पर उन्हें अपने रिजॉर्ट में बेसुध पाया जाता है। इसके बाद उनके दोस्तों ने उन्हें 20 मिनट तक उठाने की कोशिश की, लेकिन उनके नहीं उठने के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में ले जाया जाता है और उन्हें मृत घोषित कर दिया जाता है। 

    एक लाख लोगों की मौजूदगी में वार्न को दी जाएगी अंतिम विदाई

    मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अगले दो या तीन सप्ताह में राजकीय सम्मान पूर्वक महान स्पिनर शेन वार्न का अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है। इसके बाद सार्वजनिक शोकसभा का आयोजन किया जाएगा। वार्न के मैनेजर जेम्स ए‌िर्स्कन ने एमसीजी में अंतिम संस्कार होने की पुष्टि नहीं की, लेकिन संकेत दिया कि इस महान क्रिकेटर के कद को देखते हुए कोई और स्टेडियम उचित नहीं होगा।

    प्राकृतिक कारणों से हुआ वार्न का निधन

    थाईलैंड पुलिस ने सोमवार को कहा कि पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनका निधन प्राकृतिक कारणों से हुआ है। राष्ट्रीय पुलिस के उप प्रवक्ता किसाना पाथनाचारोन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर की रिपोर्ट वार्न के परिवार और आस्ट्रेलियाई दूतावास को भेज दी गई है। इसमें कहा गया कि वार्न के परिवार को इसमें कोई शक नहीं था कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। हालांकि, बयान में मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। समुई अस्पताल के उप निदेशक सोंग्योत चायानिनपोरामेट ने कहा, वार्न को कोरोना संक्रमण नहीं था और किसी तरह के आक्रमण या हत्या का संकेत नहीं मिला।