Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Hundred: किसी के चेहरे पर लगी गेंद तो किसी का मुड़ा टखना... बीच मैच इन खिलाड़ियों को ले जाया गया अस्पताल

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 01:26 PM (IST)

    The Hundred टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के दो खिलाड़ी एडम होस और टॉम अल्सॉप अलग-अलग मैचों में गंभीर रूप से घायल हो गए। एडम होस को फील्डिंग करते समय टखने में गंभीर चोट लगी जिसके कारण उन्हें कई हफ्तों तक खेल से बाहर रहना पड़ सकता है। वहीं टॉम अल्सॉप को लंदन स्पिरिट के खिलाफ खेलते हुए चेहरे पर गेंद लगी।

    Hero Image
    The Hundred: ट्रेंट रॉकेट्स की टीम की बढ़ी मुश्किलें

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। द हंड्रेड (The Hundred) के आखिरी राउंड में ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) टीम को उस वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जब उनकी टीम के दो खिलाड़ी अलग-अलग मैचों में गंभीर चोटों का शिकार हुए।

    सबसे चिंताजनक घटना शनिवार को ट्रेंट ब्रिज में Southern Brave के खिलाफ मुकाबले के दौरान हुई, जब एडम होस का टखना मुड़ गया। यह हादसा पहली पारी के आखिरी ओवरों में तब हुआ, जब होस फील्डिंग कर रहे थे।

    The Hundred: ट्रेंट रॉकेट्स की टीम की बढ़ी मुश्किलें

    दरअसल, माइकल ब्रेसवेल के एक जोरदार शॉट को रोकने की कोशिश में होस का संतुलन बिगड़ गया और उनका टखना अजीब तरीके से मुड़ गया।

    वायरल तस्वीरों में साफ दिखा कि उन्हें बेहद दर्द में देखा गया। मैदान पर दर्द से कराहता देख तुरंत ही मेडिकल स्टाफ मैदान पर दौड़ा और उन्हें इलाज दिया गया। इसके बाद मैदान पर स्क्रीन लगाकर उन्हें बाहर ले जाया गया और सीधे अस्पताल भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में रिपोर्ट्स में पुष्टि हुई कि एडम होस को टखने की गंभीर चोट (डिस्लोकेशन) लगी है और उनके पूरी तरह ठीक होने में कई हफ्ते लग सकते हैं। रविवार को होस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए अपडेट दिया, जिसमें उनका बैंडेज से लिपटा हुआ पैर दिखाई दे रहा था।

    यह भी पढ़ें: The Hundred: SRH के पूर्व साथियों की टक्कर.. बेयरस्टो पर डेविड वॉर्नर की हुई जीत; वेल्श फायर को मिली हार

    जब टॉम के चेहरे पर गेंद लगी

    इससे कुछ दिन पहले ही, टॉम अल्सॉप को लंदन स्पिरिट (London Spirit) के खिलाफ मैच में चोट का सामना करना पड़ा। जेमी ओवर्टन की एक तेज गेंद हेलमेट के ग्रिल के बीच से निकलकर उनके नाक के ऊपर लगी, जिससे उनका चेहरा खून से लथपथ हो गया और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा।इस दौरान वह मैच से रिटायर हो गए। उस मैच में Trent Rockets को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: Asia Cup T20 इतिहास में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? देखें टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

    The Hundred: द हंड्रेड प्वाइंट्स टेबल का हाल

    द हंड्रेड प्वाइंट्स टेबल के दूसरे पायदान पर ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 12 अंक के साथ मौजूद है। उनका नेटरन रेट +0.407 है, जबकिओवल इनविंसिबल्स की टीम के पास भी 12 अंक है, लेकिन +2.752 नेट रन रेट के चलते वह पहले पायदान पर है।