Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs WI: भारत और वेस्‍टइंडीज सीरीज में चमकेगी USA की किस्‍मत, इस जगह पर खेले जाएंगे दो सबसे अहम मुकाबले

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 09:07 AM (IST)

    India tour of West Indies 2023 बीसीसीआई ने भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के शेड्यूल का एलान कर दिया है। टीम इंडिया कैरेबियाई दौरे पर दो टेस्ट तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। टी-20 सीरीज के आखिरी दो मैचों की मेजबानी अमेरिका करेगा।

    Hero Image
    Team India tour of West Indies 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के शेड्यूल का एलान कर दिया है। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का गम भुलाने के बाद कैरेबियाई टीम का दौरा करेगी। इस टूर पर रोहित की पलटन दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। टी-20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका करेगा दो मैचों की मेजबानी

    भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे। सीरीज का चौथा और पांचवां टी-20 मुकाबले की मेजबानी फ्लोरिडा का ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम करेगा। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर अपने कुछ मैच अमेरिका में खेल रही है। इससे पहले भी कैरेबियाई टीम के टूर पर टीम इंडिया फ्लोरिडा में मैच खेल चुकी है।

    दो टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी रोहित की पलटन

    भारतीय टीम कैरेबियाई दौरे पर अपने अभियान की शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच का आगाज 20 जुलाई से होगा। टेस्ट के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 29 को दूसरा, एक अगस्त को सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा।

    पांच टी-20 में होगी जोरदार भिड़ंत

    भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त, तीसरा 8 अगस्त को खेला जाना है। सीरीज का चौथा टी-20 मुकाबला 12 अगस्त, जबकि अंतिम मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा।