Champion बनने के बाद Team India का होटल में हुआ जोरदार स्वागत, भांगड़ा करने लगे अर्शदीप; VIDEO जीत लेगा दिल
Team India Grand Welcome भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 4 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में मिली जीत के बाद पूरे देशभर में दीवाली का त्यौहार लोगों ने मनाया। सड़कों पर आधी रात पटाखे फोड़कर भारत में टीम इंडिया की जश्न देखने को मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 4 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में मिली जीत के बाद पूरे देशभर में दीवाली का त्यौहार लोगों ने मनाया। सड़कों पर आधी रात पटाखे फोड़कर भारत में टीम इंडिया की जश्न देखने को मिला। वहीं, दुबई के मैदान पर खिलाड़ियों को भी जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है।
चैंपियंस बनने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जब वापस होटल पहुंचे तो वहां भी उनका जोरदार स्वागत हुआ। होटल पहुंचकर टीम इंडिया के स्वागत का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Champions Trophy 2025 की विनर 'रोहित ब्रिगेड' का होटल में हुआ ग्रैंड वेलकम
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत को जीत के लिए 252 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल किया। टीम इंडिया ने इस तरह तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। साल 2002 के सीजन में टीम इंडिया संयुक्त रूप से श्रीलंका के साथ खिताब साझा किया था।
फिर साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। अब 12 साल बाद रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रचा है।
चैंपियंस बनने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team Grand Welcome at Dubai Hotel) का दुबई के होटल में स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत हुआ। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि बैकग्राउंड में ढोल नगांडों का गाना बज रहा है और पूरा स्टाफ तालियों और खिलाड़ियों पर फूलों की बरसात कर उनका भव्य स्वागत कर रहे हैं।
खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही है और अंत में अर्शदीप सिंह को भांगड़ा करते हुए स्पॉट किया गया।
Taj Dubai 😄 pic.twitter.com/gvefO3ozlz
— Middle Class Chandler (@MC_Chandler01) March 9, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।