Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Team India ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला अपना 200वां T20 मैच, इस टीम से पहली बार हुई थी भिड़ंत

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 09:59 PM (IST)

    भारत आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच खेल रहा है। ऐसे में टीम इंडिया आज अपना 200वां टी20 मैच खेल रही है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले 199 टी20 मैच खेले हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत ने किस टीम के खिलाफ और कब अपना पहला टी20 मैच खेला था। आइए हम आपको बताते हैं।

    Hero Image
    Team India t20 journey from first to 200th match. Image- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Team India 200th T20I: भारत आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच खेल रहा है। ऐसे में टीम इंडिया आज अपना 200वां टी20 मैच खेल रही है। इस खास मौके पर दो खिलाड़ी तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को अपने टी20 करियर में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का टी20 में सफर-

    ऐसे में इस एतिहासिक मौके पर एक बार टीम इंडिया के टी20 सफर पर नजर डालते हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच Ind vs WI T20I से पहले 199 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत ने किस टीम के खिलाफ और कब अपना पहला टी20 मैच खेला था।

    भारत का पहला टी20I मैच-

    भारत ने 2006 में वीरेंद्र सहवाग Sehwag की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका Ind vs SA के खिलाफ पहला मैच खेला था। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 126 रन जोड़े थे। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी के आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम किया था।

    कौन रहा विजेता-

     भारत की ओर से दिनेश मोंगिया ने 45 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के के साथ 38 रन बनाए थे। दिनेश कार्तिक ने 28 गेंदों में 31 रन बनाए थे। टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया था। साथ ही भारत ने 199 टी20 मैचों में से 127 में जीत हासिल की और 63 हार गई। टीम इंडिया ने 2007 में धोनी की कप्तानी में उद्घाटन विश्व कप भी अपने नाम किया था। ऐसे में टीम इंडिया का टी20 में सफर काफी अच्छा रहा है।