आज से नए मिशन पर है टीम इंडिया, जानिए क्या है भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल
Ind vs NZ T20I and Test Series भारतीय टीम आज से अपने नए मिशन की शुरुआत कर रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज यानी 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs NZ T20I and Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 17 नवंबर से नए मिशन पर है। टी20 विश्व कप 2021 में जल्द बाहर होने के बाद भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं और अब नए अभियान की तैयारियों में जुट गए हैं। टीम इंडिया का ये नया मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से शुरू हो रहा है। भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे से दो-दो हाथ करती नजर आएंगी, लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि न्यूजीलैंड के भारत दौरे का शेड्यूल क्या है।
भारतीय टीम को अगले साल आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेलना है और इस विश्व कप की तैयारी आज से शुरू होने जा रही हैं, क्योंकि टीम को नया कप्तान भी मिल चुका है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ आज यानी बुधवार 17 नवंबर को जब टीम जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी तो सभी के जहन में जाहिर तौर पर टी20 विश्व कप 2021 की खराब यादें और टी20 विश्व कप 2022 जीतने का सपना होगा। ऐसे में जानिए कि इस सीरीज के तीनों मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे।
India vs New Zealand T20I Series Schedule
पहला T20I - 17 नवंबर 2021 - जयपुर - शाम 7 बजे से
दूसरा T20I - 19 नवंबर 2021 - रांची - शाम 7 बजे से
तीसरा T20I - 21 नवंबर 2021 - कोलकाता - शाम 7 बजे से
तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ये टेस्ट सीरीज आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है, जिसकी मौजूदा चैंपियन टीम न्यूजीलैंड ही है, जिसने भारत को हराया था। कीवी टीम अब इस टूर्नामेंट के नए चक्र में अपनी शुरुआत भारत के खिलाफ ही कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये टेस्ट सीरीज भी काफी रोमांचक होगी, क्योंकि भारतीय टीम के पास दोतरफा बदला लेने का मौका होगा, क्योंकि भारत ने जब न्यूजीलैंड का दौरा किया था तो भारत दोनों टेस्ट मैच हार गया था और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी फाइनल हार गया था। ऐसे में जानिए कि इस सीरीज का शेड्यूल कैसा है।
India vs New Zealand Test Series Schedule
पहला मुकाबला - 25 से 29 नवंबर 2021 - कानपुर - सुबह साढ़े 9 बजे से
दूसरा मुकाबला - 3 से 7 दिसंबर 2021 - मुंबई - सुबह साढ़े 9 बजे से
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।