Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली मुलाकात में Bumrah को घमंडी लगी थीं संजना गणेशन, फिर यूं परवान चढ़ी मोहब्बत, बेहद फिल्मी है लव स्टोरी

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 04:14 PM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं। बुमराह के घर नन्हा मेहमान आया है। संजना गणेशन और बुमराह ने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है। बुमराह और संजना की लव स्टोरी किसी मूवी से कम नहीं है। पहली मुलाकात में संजना बुमराह को काफी घमंडी लगी थीं। हालांकि धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और साल 2021 में दोनों ने शादी रचाई।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का घर खुशियों से भर गया है। बूम-बूम बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने सोमवार की सुबह एक बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है, जिसका नाम दोनों ने मिलकर अंगद रखा है। बुमराह और संजना साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, इस कपल की लव स्टोरी काफी फिल्मी है, जिसके बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजना लगी थीं घमंडी

    जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की पहली मुलाकात साल 2017 में आईपीएल के दौरान हुई थी। बता दें कि संजना स्टार स्पोर्ट्स की मशहूर एंकर हैं और वह खेल की बारीकियों को काफी अच्छे से समझती हैं। बुमराह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि संजना उनको पहली मुलाकात में काफी घमंडी लगी थीं। बुमराह के लिए संजना का भी ठीक यही सोचना था।

    परवान चढ़ी मोहब्बत

    हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर बुमराह और संजना गणेशन की दोस्ती हुई। दोनों की काफी अच्छी बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों के दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार जगने लगा और साल 2019 में मोहब्बत का इजहार हो गया। दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज को अपनी यॉर्कर पर बोल्ड करने वाले बुमराह संजना के प्यार में खुद क्लीन बोल्ड हो गए।

    View this post on Instagram

    A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

    साल 2021 में हुई शादी

    2019 में एक-दूसरे को दिल देने के बाद बुमराह और संजना ने गुपचुप तरीके से दो साल तक डेटिंग की। साल 2021 में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया। बुमराह ने जब बीसीसीआई से लंबे वक्त के लिए आराम मांगा, तब उनकी शादी की बात खुलकर सामने आई। 15 मार्च साल 2021 को बुमराह और संजना हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।

    मिस इंडिया शो में संजना बिखर चुकी हैं जलवा

    संजना गणेशन स्पोर्ट्स एंकर बनने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी नाम कमा चुकी हैं। मशहूर शो मिस इंडिया में संजना फाइनल तक का सफर तय कर चुकी हैं। बुमराह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि संजना की क्रिकेट की समझ कमाल की है। संजना बखूबी समझती हैं कि बुरे दौरे में एक खिलाड़ी को किस चीज की जरूरत होती है।