Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: टेस्‍ट सीरीज से पहले चेन्‍नई पहुंची भारतीय टीम, 19 सितंबर को खेला जाएगा पहला मुकाबला

    Updated: Thu, 12 Sep 2024 11:43 PM (IST)

    बांग्‍लादेश के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम चेन्‍नई पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी चेन्‍नई पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम कड़ी सुरक्षा के बीच बस में सवार हो रही है।

    Hero Image
    चेन्‍नई एयरपोर्ट के बाहर भारतीय टीम। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम चेन्‍नई पहुंच चुकी है। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी चेन्‍नई पहुंच चुके हैं। भारत और बांगलादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा। पहला टेस्‍ट चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्‍नई में लगेगा कैंप 

    • सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम कड़ी सुरक्षा के बीच बस में सवार हो रही है।
    • वीडियो में विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं।
    • एयरपोर्ट के बाहर भारतीय टीम की एक झलक पाने के लिए फैंस भी जमा हैं।
    • टीम बस से होटल के लिए रवाना हो जाती है। चेन्‍नई में भारतीय टीम का कैंप लगा है।
    • इसमें सभी प्‍लेयर टेस्‍ट सीरीज से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।

    टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टेस्‍ट: 19 से 23 सितंबर- एमए चिदंबरम स्‍टेडियम, चेन्‍नई
    • दूसरा टेस्‍ट: 27 सितंबर से 1 अक्‍टूबर- ग्रीन पार्क, कानपुर

    टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

    नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।

    ये भी पढ़ें: Bangladesh Test Squad: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, 26 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री

    टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN Test: भारतीय टीम कहीं अपने ही घर में न हो जाए उलटफेर का शिकार, 3 कारणों से रोहित शर्मा के फूलने लगे हाथ-पैर

    comedy show banner
    comedy show banner