Tamim Iqbal को क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, बांग्लादेशी क्रिकेटर को मैच के दौरान सीने में उठा दर्द
तमीम इकबाल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इकबाल ने ढाका प्रीमियर लीग में मोहम्मदीन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच के दौरान सीने में दर्द की शिकायत की। तमीम इकबाल को शाइनपुकुर की पारी के दौरान फील्डिंग करते समय असहजता महसूस हुई जिसके बाद मेडिकल टीम उन्हें अस्पताल ले गई। जानें इकबाल के बारे में क्या अपडेट मिली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी तमीम इकबाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इकबाल ने ढाका प्रीमियर लीग मैच के दौरान सीने में दर्द की शिकायत की थी।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इकबाल डीपीएल में मोहम्मदीन स्पोर्टिंग क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जो सोमवार को सवर में बांग्लादेश क्रीड़ा शिखा प्रोतिष्ठान नंबर-3 ग्राउंड पर शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैच खेल रही थी। जानकारी मिली है कि तमीम इकबाल की स्थिति गंभीर है।
तमीम के हाल
याद दिला दें कि तमीम इकबाल टॉस कराने के लिए गए थे, लेकिन शाइनपुकुर की पारी के दौरान उन्हें थोड़ा असहज महसूस हुआ। इसके बाद मेडिकल टीम उनके उपचार के लिए मैदान पर आई और हेलीकॉप्टर में बैठाकर बाहर ले जाना चाहा।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, अनुभवी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
हालांकि, तमीम को कहीं बाहर नहीं ले जाया गया बल्कि ढाका के शेख फजीलाटुननेसा मुजीब मेमोरियल केपीजे स्पेशिलाइज्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। तमीम इकबाल की स्थिति हेलीकॉप्टर में कहीं जाने की नहीं थी। मोहम्मदीन अधिकारी तारीकुल इस्लाम के मुताबिक, 'तमीम अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति एयरलिफ्ट करने के लिए सही नहीं है।'
🚨 Cricket Shocker!
Tamim Iqbal suffers a heart attack during a Dhaka Premier League match today. Wishing him a speedy recovery! 🙏#TamimIqbal #DPL pic.twitter.com/p6YHPu5Du8
— Cricketik 24×7 (@cricketik247) March 24, 2025
ढाका प्रीमियर लीग में तमीम का प्रदर्शन
तमीम इकबाल का ढाका प्रीमियर लीग में प्रदर्शन शानदार रहा। वह टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सात मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 73.60 की औसत और 102.50 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं।
तमीम इकबाल ने हाल ही में 9 मार्च को 112 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 125 रन बनाए थे, जिसकी मदद से मोहम्मदीन ने पार्टेक्स स्पोर्टिंग क्लब को सात विकेट से पटखनी दी थी। अगले ही मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 96 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाकर टीम को 9 विकेट की जीत दिलाई थी।
तमीम ने लिया संन्यास
इस साल जनवरी में तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूसरी बार संन्यास लिया, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले सके। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्चुन बरीशाल का नेतृत्व किया। यहां तमीम ने 14 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 413 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।