Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TNPL 2023: आज होगा लीग का पहला मुकाबला, जानिए भारत में टीवी और ऐप पर कहां देख सकते हैं मैच

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 01:57 PM (IST)

    How to Watch TNPL Live तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 12 जून से तमिल प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है। भारत में दो भाषाओं में लीग का प्रसारण लाइव किया जाए ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tamil Nadu premier league TNPL 2023 on Star Sports

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (टीनपीएल) सोमवार 12 जून से शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पूरे एक महीने तक 8 टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे और अंत में 12 जुलाई को लीग का फाइनल होगा। लीग में नॉकआउट से पहले एक राउंड-रॉबिन फॉर्मेंट में आठ टीमों का सामना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 टीमों में होंगे कुल इतने मैच-

    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समान एक फॉर्मेट में नॉकआउट सहित पूरे टूर्नामेंट में 32 मैच खेले जाएंगे। लीग के अंत में टॉप चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेगी, जहां यब चार टीमें क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 और फाइनल में भाग लेंगी।

    यह होंगे मुकाबले-

    टॉप की दो टीमें क्वालीफायर 1 खेलेंगी, जिसमें विजेता टीम सीधा फाइनल के लिए अपनी राह आसान करेगी। हारने वाली टीम क्वालीफायर 2 में अपना अगला मैच खेलेगी। एलिमिनेटर मैच में तीसरे और चौथे नंबर की टीम आपस में भिड़ेगी और विजेता टीएनपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे क्वालीफायर से मुकाबले करेगी।

    2022 में दो टीमें रही विजेता-

    टीएनपीएल 2022 सीजन बुरे तरीके से हुआ था। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले को बारिश के कारण रोक दिया गया था। दोनों फाइनलिस्ट लाइका कोवई किंग्स और चेपक सुपर गिल्लीज को एकसाथ विजेता घोषित किया गया था।

    कहां देख सकेंगे मैच-

    टीएनपीएल 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल और स्टार स्पोर्ट्स 3 चैनलों पर किया जाएगा। इसके साथ ही फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर टीएनपीएल 2023 को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स के दो चैनलों पर टीएनपीएल 2023 का सीधा प्रसारण तमिल और अंग्रेजी में किया जाएगा। इसके अलावा फैनकोड ऐप पर भी नया सीजन दो भाषाओं तमिल और अंग्रेजी में उपल्बध होगा। फैंस वेबसाइट पर भाषा को अपने अनुसार बदल सकते हैं।