Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup: भारतीय टीम के दो मैचों के अतिरिक्‍त टिकटों की ब्रिकी इस दिन होगी, जानें पूरी डिटेल्‍स

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 10:56 AM (IST)

    T20 World Cup tickets न्‍यूयॉर्क में होने वाले छह टी20 वर्ल्‍ड कप मैचों के अतिरिक्‍त टिकटों की बिक्री गुरुवार यानी 4 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। भारतीय टीम को इस दौरान यहां आयरलैंड और अमेरिका से भिड़ना है। बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून को होगी और फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

    Hero Image
    टी20 वर्ल्‍ड कप का फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में 1 जून से शुरू होगा। न्‍यूयॉर्क में होने वाले छह टी20 वर्ल्‍ड कप मैचों के अतिरिक्‍त टिकटों की बिक्री गुरुवार यानी 4 अप्रैल 2024 से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम को इस दौरान आयरलैंड और अमेरिका के खिलाफ मैच खेलने हैं, जिसके अतिरिक्‍त टिकटों की बिक्री गुरुवार से होगी। भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। फिर 12 जून को भारतीय टीम टूर्नामेंट की संयुक्‍त मेजबान अमेरिका से भिड़ेगी।

    आईसीसी ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी करके कहा, ''फैंस अब वर्ल्‍ड कप में अपनी जगह बुक कर सकते हैं। न्‍यूयॉर्क में नसाऊ काउंटी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर छह मैचों के अतिरिक्‍त टिकटों की बिक्री गुरुवार से शुरू हो रही है। इसमें भारतीय टीम के दो मैच शामिल हैं।''

    विज्ञप्ति में आगे लिखा गया, ''टेक्‍सास में ग्रांड प्रेआयर क्रिकेट स्‍टेडियम के सभी चार मैचों के सीमित टिकट भी उपलब्‍ध होंगे, जिसमें अमेरिका और कनाडा के बीच 1 जून को होने वाला उद्घाटन वर्ल्‍ड कप मैच भी शामिल हैं।''

    बता दें कि एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें मेगा इवेंट के 60 दिन बचने का जश्‍न मनाया गया। इसमें 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले नसाऊ काउंटी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति दिखाई गई। यह स्‍थान 8 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें 9 जून वाला हाईवोल्‍टेज मैच भारत बनाम पाकिस्‍तान शामिल है।

    पता हो कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच के टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। इन टिकटों की बिक्री आम टिकट के मुकाबले 200 गुना ज्‍यादा दाम पर हुई है। याद दिला दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप की शुरुआत 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले के साथ होगी। फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner