Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India T20 World Cup 2024 Squad: साल 2022 से कितनी अलग है भारतीय टीम? कई दिग्गज खिलाड़ियों को हुआ नुकसान

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 05:22 PM (IST)

    T20 World Cup Indian Squad टी20 वर्ल्ड 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो चुका है। टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया हैं जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई हैं। ऐसे में जानते हैं पिछले टी20 विश्व कप (2022) की तुलना में 2024 की भारतीय टीम कितनी अलग है।

    Hero Image
    India squad T20 World Cup 2022 से कितनी अलग है 2024 की भारतीय टीम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंतजार की घड़िया हुई खत्म, टी20 वर्ल्ड 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो चुका है। बीसीसीआई ने मगंलवार को काफी लंबी मीटिंग के बाद भारतीय टीम की घोषणा की। टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के पास हैं, जबकि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मेगा इवेंट के लिए विराट कोहली पर बीसीसीआई ने भरोसा जताया हैं, जबकि कई नए चेहरों को टीम में मौका मिला है। शिवम दुबे, रिंकू सिंह समेत कई युवाओं की किस्मत चमकी हैं, जिन्हें पहली बार टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की स्क्वाड में मौका मिला हैं।

    जहां एक तरफ युवाओं को मौका मिला है, तो वहीं दूसरी तरफ कई दिग्गज खिलाड़ियों को नुकसान हुआ हैं। ऐसे में आपको बताते हैं पिछले टी20 विश्व कप की तुलना में साल 2024 की भारतीय टीम कितनी अलग है?

    T20 World Cup 2022 से कितनी अलग है 2024 की भारतीय टीम?

    पिछले टी20 विश्व कप में खेलने वाले इन भारतीय प्लेयर्स को नहीं मिला मौका

    बीसीसीआई ने T20 World Cup 2024 के लिए भारत की स्क्वाड का एलान किया है, जिसमें रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं। टी20 विश्व कप 2022 में भी रोहित की कप्तानी में भारत ने ये टूर्नामेंट खेला था। पिछले टी20 विश्व कप के लिए भारत की स्क्वाड में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, आर अश्विन, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी शामिल थे, लेकिन टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन प्लेयर्स को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। मोहम्मद शमी चोटिल होने के चलते इस इवेंट के लिए उपलब्ध नहीं थे, जबकि बाकी प्लेयर्स को उनके खराब प्रदर्शन के चलते नजरअंदाज किया गया हैं।

    टी20 विश्व कप 2022 में ये खिलाड़ी 2024 की भारतीय टीम में नहीं शामिल

    • दिनेश कार्तिक
    • केएल राहुल
    • दीपक हुड्डा
    • भुवनेश्वर कुमार
    • हर्षल पटेल
    • मोहम्मद शमी

    इन नए चेहरों को मिला भारत की स्क्वाड में मौका

    टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में कई नए चेहरों को मौका मिला हैं। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं की किस्मत चमकी हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे नाम शामिल हैं, जबकि मोहम्मद शमी के चोटिल होने के चलते भारत के तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के अलावा तीसरे गेंदबाज के लिए मोहम्मद सिराज को चुना गया हैं।

    यह भी पढ़ें: T20 WC India Squad: IPL 2024 के प्रदर्शन के आधार पर चुनी गई भारतीय टीम? टूर्नामेंट में रंग जमाने वाले इन 5 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी

    भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी पहली बार टी20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले टी20 विश्व कप 2022 में उन्हें भारत की स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन इंजर्ड होने के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।

    T20 World Cup 2022 की भारतीय स्क्वाड ऐसी थी

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह

    यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 में खेलने का सपना संजोए रह गए ये पांच खिलाड़ी, 'राजधानी एक्सप्रेस' समेत इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला मौका

    T20 World Cup 2024 के लिए भारत की स्क्वाड

    रोहित शर्मा( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत( विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

    रिजर्व- रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान