Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2022: विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव 'प्लेयर आफ द टूर्नामेंट' के लिए नामित

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 08:48 AM (IST)

    T20WC 2022 player of the tournament विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए 6 मैच खेले और इतनी ही पारियों में 98.66 की बेहतरीन औसत के साथ 296 रन बनाए। वहीं उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाया और उनकी बेस्ट पारी नाबाद 82 रन की रही।

    Hero Image
    विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को टी-20 विश्व कप 2022 के प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के लिए नामित किया गया है। इन दोनों के अतिरिक्त विश्व कप में बल्लेबाजी या गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुल सात खिलाड़ियों को नामित किया गया है। इनमें इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी- सैम कुर्रन, एलेक्स हेल्स और जोस बटलर, पाकिस्तान के दो खिलाड़ी- शादाब खान और शाहीन अफरीदी, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और जिंबाब्वे के सिकंदर रजा को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुमार यादव फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम का इस बार विश्व कप का सफर इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार के बाद खत्म हो गया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल तक की बात करें को इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर मौजूद थे। यही नहीं वो भारत की तरफ से इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जबकि सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे जबकि ओवरआल वो तीसरे नंबर पर रहे। 

    विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए 6 मैच खेले और इतनी ही पारियों में 98.66 की बेहतरीन औसत के साथ 296 रन बनाए। वहीं उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाया और उनकी बेस्ट पारी नाबाद 82 रन की रही जबकि इन मैचों में उन्होंने 25 चौके व 8 छक्के लगाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी भी काफी अच्छी रही और उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 59.75 की औसत के साथ 239 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने 26 चौके व 9 छक्के लगाए जबकि बेस्ट स्कोर 68 रन रहा। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में केएल राहुल तीसरे नंबर पर रहे और उन्होंने 6 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 126 रन बनाए।