Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मौका

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 08:09 PM (IST)

    T20 World Cup 2022 भारत ने इसी हफ्ते टीम की घोषणा की थी जिसके बाद से ही पाकिस्तान के टीम के ऐलान होने की इंतजार किया जा रहा था। एशिया कप में खेलने वाली के ही खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप में रखा गया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के टीम की घोषणा कर दी गई है। भारत ने इसी हफ्ते टीम की घोषणा की थी जिसके बाद से ही पाकिस्तान के टीम के ऐलान होने की इंतजार किया जा रहा था। एशिया कप में खेलने वाली के ही खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप में रखा गया है। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है जबकि कोहनी की चोट की वजह से फखर जमां को मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार 15 सितंबर को आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में है जबकि शादाब खान को उपकप्तान बनाया गया है। चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हुए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टीम में वापसी की है। वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर भी टीम में हैं। अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां जो एशिया कप में चोटिल हो गए थे। उनको रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। मोहम्मद हासिर और शाहनवाज दहानी को भी उनके साथ रखा गया है।

    पाकिस्तान को भारत, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और दो क्वालीफायर खेलने वाली टीम के साथ रखा गया है। 23 अक्टूबर को पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी भारत के साथ खेलेगी। टीम को एशिया कप के फाइनल और इससे पहले मिली श्रीलंका के खिलाफ हार ने धक्का पहुंचाया है। 

    टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम 

    बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, हैदर अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदा, आसिफ अली, शान महमूद, उस्मान कादिर

    रिजर्व खिलाड़ी

    फखर जमां, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी