Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC 2024: 'ले लिया दो साल पुराना बदला' सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद नम हो गई Rohit Sharma की आखें, Viral Video

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 02:34 AM (IST)

    Rohit Sharma Emotional इंग्लैंड को हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा खुशी से भावुक हो उठे। रोहित के भावुक हो जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि पिछली बार साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी थी।

    Hero Image
    इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराने के बाद रोहित शर्मा भावुक हो उठे।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्पिनरों की फिरकी के दम पर भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा विजेता इंग्लैंड को 68 रनों से हरा फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। इंग्लैंड की तूफानी बल्लेबाजी इस स्कोर के सामने बिखर गई और 16.3 ओवरों में 103 रनों पर ढेर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    103 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी 

    टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से मात दे दी है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। इंग्लैंड की तूफानी बल्लेबाजी इस स्कोर के सामने बिखर गई और 16.3 ओवरों में 103 रनों पर ढेर हो गई।

    भावुक हो उठे रोहित शर्मा 

    मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा खुशी से भावुक हो उठे। रोहित के भावुक हो जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि पिछली बार साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी थी।

    खूब चला रोहित का बल्ला 

    इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के ये तीसरा अर्धशतक है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पांचवी बार सेमीफाइनल मुकाबला खेलने में कामयाब रही। फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है। साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को मात दी है।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG, T20 WC 2024 Match Report: इंग्लैंड का गुरूर तोड़ टीम इंडिया 10 साल बाद फाइनल में, साउथ अफ्रीका से होगी खिताबी भिड़ंत