Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai vs Madhya Pradesh Final live streaming: पहली बार ट्रॉफी जीतना चाहेगा मध्‍यप्रदेश; जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 04:31 PM (IST)

    Mumbai vs Madhya Pradesh Final live streaming सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में मुंबई का सामना मध्‍यप्रदेश से होगा। पहले सेमीफाइनल में मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराया था। साथ ही दूसरे सेमीफाइनल में मध्‍यप्रदेश ने दिल्‍ली को 6 विकेट से मात दी थी। अब दोनों ही विजेता टीम के बीच खिताब के लिए जंग होगी।

    Hero Image
    मुंबई और मध्‍यप्रदेश के बीच खेला जाएगा फाइनल। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली मुंबई का सामना मध्‍यप्रदेश से होगा। पहले सेमीफाइनल में मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराया था। साथ ही दूसरी सेमीफाइनल में मध्‍यप्रदेश ने दिल्‍ली को 6 विकेट से रौंदा था। अब दोनों ही विजेता टीम के बीच खिताब के लिए जंग होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्‍यप्रदेश ने अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में रजत पाटीदार की कप्‍तानी वाली टीम इतिहास रचना चाहेगी। 2010-11 में मध्‍यप्रदेश फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, बंगाल ने मध्‍यप्रदेश का सपना तोड़ दिया था। दूसरी ओर मुंबई ने 2022 में ही ट्रॉफी उठाई थी।

    ग्रुप ई में मुंबई ने 6 मैचों में 5 जीते। केरल ने मुंबई को 43 रन से मात दी थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में विदर्भ को छह विकेट से हराया और सेमीफाइनल में बड़ौदा के 159 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 14 गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत हासिल की।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?

    मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच 15 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा।

    मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?

    मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु खेला जाएगा?

    मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?

    मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार 4:30 बजे शुरू होगा।

    मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

    मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं।

    मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी। मैच से जुड़ी अन्‍य खबरें आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेंगी।

    मुंबई का स्‍क्वॉड

    श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय गोकुल बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, एम जुनेद खान, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, अथर्व अंकोलेकर।

    मध्‍यप्रदेश का स्‍क्वॉड

    रजत पाटीदार, अर्पित गौड़, हरप्रीत सिंह भाटिया, शुभ्रांशु सेनापति, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, कुमार कार्तिकेय, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल बाथम, कमल त्रिपाठी, विकास शर्मा, पंकज चोथमल शर्मा, शिवम शुक्ला, त्रिपुरेश सिंह, अरशद खान, अभिषेक पाठक, अनिकेत वर्मा, हर्ष गवली।