Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 का फाइनल आज, भिड़ेंगी ये दो मजबूत टीमें

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 07:56 AM (IST)

    Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार 31 जनवरी को अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस फाइनल मुकाबले में बड़ौदा और तमिलनाडु की टीम एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों ने दमदार तरीके से सेमीफाइनल जीता है।

    Hero Image
    Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 Final (फोटो BCCI)

    अहमदाबाद, पीटीआइ। Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 Final TN vs BRD: अनुभवी खिलाड़ियों से भरी तमिलनाडु की टीम का सामना सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को बड़ौदा से होगा, जिसने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर शानदार प्रदर्शन किया है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। ग्रुप चरण से अब तक उसने कई बड़ी जीत दर्ज की है और टीम में कोई परेशानी नजर नहीं आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर केदार देवधर की कप्तानी में बड़ौदा ने कई एकतरफा मैच जीते। हरियाणा को रोमांचक क्वार्टर फाइनल में हराया, जिसमें विष्णु सोलंकी ने आखिरी गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट खेलकर जीत दिलाई थी। बड़ौदा का प्रदर्शन इसलिए भी अधिक प्रशंसनीय है क्योंकि उसके शीर्ष बल्लेबाज दीपक हुड्डा कप्तान क्रुणाल पांड्या से मतभेदों के कारण टीम छोड़कर चले गए थे। बाद में अपने पिता के निधन के कारण क्रुणाल को भी जाना पड़ा।

    हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तमिलनाडु भी संकट में थी लेकिन शाहरुख खान की शानदार बल्लेबाजी और बाबा अपराजित की संयमित पारी ने उसे जीत दिलाई। अनुभवी के बी अरुण कार्तिक ने राजस्थान के खिलाफ 89 रन की उम्दा पारी खेली। सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन (350 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, उनके जोड़ीदार सी हरि निशांत अच्छी शुरुआत के बाद लय खो बैठे। कप्तान कार्तिक ने भी बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्यक्रम में उपयोगी योगदान दिया है।

    दूसरी ओर शाहरुख अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखकर अगले महीने आइपीएल के लिए नीलामी से पहले टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे। गेंदबाजी में बायें हाथ के स्पिनर आर साइ किशोर, लेग स्पिनर एम अश्विन और अपराजित पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। बड़ौदा अगर खिताब जीतती है तो छोटे प्रारूप में उसकी यह तीसरी राष्ट्रीय ट्रॉफी होगी। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ये दमदार मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा।