Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से प्रभावित होटल में खिलाड़ी, 10 जनवरी से खेलेंगे BCCI का T20 टूर्नामेंट

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 07:37 AM (IST)

    Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के इस सीजन के लिए चेन्नई के लीला पैलेस होटल में तीन टीमों के खिलाड़ियों रुके हुए हैं जहां के सपोर्ट स्टाफ के 20 सदस्यों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

    Hero Image
    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 10 जनवरी से शुरू होगी

    चेन्नई, पीटीआइ। चेन्नई में जिस होटल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने पहुंची टीमें रुकी हुई हैं, वहां पर 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में ये होटल कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बन गया है। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ और तमिलनाडु क्रिकेट संघ यानी TNCA की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि, तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने कहा है कि परेशानी वाली कोई बात नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई के लीला पैलेस होटल में प्लेट ग्रुप की मेघालय, मणिपुर और मिजोरम की टीमें रुकी हुई हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी से होनी है। इसके अलावा बेंगलुरु पहुंची जम्मू-कश्मीर की टीम के दो खिलाड़ियों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। इस मामले के बाद दोनों खिलाड़ियों सहित पूरी टीम को अलग-अलग कमरे में रखा गया है। पूरी टीम के सभी सदस्यों को एक बार फिर से मंगलवार या फिर बुधवार को कोविड-19 का टेस्ट करवाया जाएगा।

    अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे इस टी20 टूर्नामेंट से पहले ये बड़ी चिंता की बात है कि खिलाड़ियों के पास कोरोना वायरस से उबरने का भी मौका कम है। हालांकि, बीसीसीआइ और टीएनसीए इस मसले पर लगातार संपर्क में होंगी और अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ी होंगी। वहीं, चेन्नई के होटल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है और हर एक गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है। 

    खिलाड़ियों, सहायक कर्मचारियों, मैच अधिकारियों और स्कोरर सहित 80 व्यक्ति मौजूदा समय में 10 जनवरी से शुरू होने वाली प्रतियोगिता के लिए होटल में क्वारंटाइन में रह रहे हैं, जिनमें से सभी को पहले दौर के टेस्ट में नेगेटिव पाया गया था। खिलाड़ियों की सर्विस करने वाले कर्मचारी टेस्ट के दूसरे दौर में नेगेटिव पाए गए हैं।  बीसीसीआइ की मेडिकल टीम की मानें तो उन स्टाफ सदस्यों में से कोई भी लोगों के सीधे संपर्क में नहीं आया, जिन्होंने कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner