Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुमार यादव की 'स्पोर्ट्स हर्निया' सर्जरी रही सफल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बोले- जल्द करूंगा वापसी

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 01:30 PM (IST)

    टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी सफल रही है। सूर्या ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। सूर्या ने सभी को धन्यवाद करते हुए जल्द मैदान पर वापसी करने की उम्मीद जताई है। सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव की स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी सफल रही है

     नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को कहा कि उन्होंने 'स्पो‌र्ट्स हर्निया' की सर्जरी करा ली है। वह पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। विश्व के शीर्ष टी-20 बल्लेबाज ने जर्मनी में सर्जरी कराई और उन्हें इससे पूरी तरह उबरने में कम से कम एक महीना लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्या की सर्जरी रही सफल

    उन्होंने कहा, "सर्जरी हो गई है। मैं सभी को उनकी शुभकामनाओं के प्रति धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्हें मेरे स्वास्थ्य के प्रति चिंता थी। मैं जल्द ही वापसी करूंगा।सूर्यकुमार यादव के आइपीएल के दौरान वापसी की आशा है जिसके बाद जून में टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। वह भारत के आइसीसी खिताब के सूखे को समाप्त करने की योजना का अहम हिस्सा हैं।