रोहित शर्मा नहीं! सूर्यकुमार यादव ने इसे चुना अपना टेनिस पार्टनर, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
सूर्यकुमार यादव विंबलडन के रॉयल बॉक्स में नजर आए थे। उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ इस ग्रास कोर्ट मेजर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। विंबलडन में शुक्रवार को दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे। पहले में कार्लोस अल्कराज का सामना टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच नोवाक जोकोविच और सिनर के बीच होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टी20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बयान देकर सनसनी फैला दी है। सूर्यकुमार यादव ने एमएस धोनी को अपना ड्रीम टेनिस डबल्स पार्टनर चुना है। इसके पीछे सूर्यकुमार यादव ने धोनी की कई खूबियों के बारे बात की।
दरअसल, हाल ही में सूर्यकुमार यादव विंबलडन के रॉयल बॉक्स में नजर आए थे। उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ इस ग्रास कोर्ट मेजर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। विंबलडन में शुक्रवार को दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे। पहले में कार्लोस अल्कराज का सामना टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच नोवाक जोकोविच और सिनर के बीच होगा।
धोनी को चुना अपना जोड़ीदार
इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने एक बयान देकर तहलका मचा दिया है। उनसे पूछा गया कि वह डबल्स टेनिस जोड़ीदार के रूप में किस क्रिकेटर को चुनेंगे। इस पर सूर्यकुमार यादव ने ड्रीम टेनिस डबल्स के लिए अपने पार्टनर के नाम का एलान किया। सूर्यकुमार ने रोहित, विराट की जगह एमएस धोनी का नाम लिया। सूर्यकुमार ने कहा कि धोनी के पास स्पीड, धैर्य और मानसिक शक्ति काफी मजबूत है।
सूर्यकुमार ने जियोहॉटस्टार से कहा, निश्चित रूप से, एमएस धोनी को चुनूंगा। उनमें स्पीड है, बहुत सहनशक्ति है; वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं और हाल ही में जब भी वह क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, मैंने उन्हें खूब टेनिस खेलते देखा है। तो हां, बिना किसी संदेह के वह एमएस धोनी ही होंगे।
खास रहा विंबलडन का अनुभव
सूर्यकुमार ने कहा, मैं टेलीविजन पर टेनिस काफी देखता हूं। मैंने हमेशा सेंटर कोर्ट के आस-पास के माहौल के बारे में सुना है। खासकर उस पल के बारे में जब आप अंदर कदम रखते हैं। मैं यहां उस अद्भुत एहसास को व्यक्तिगत रूप से अनुभव करने आया हूं।
भारतीय टी20I कप्तान ने कहा, मैं पहली बार यहां आया हूं। सच कहूं तो मेरी पत्नी मेरा बहुत ख्याल रखती है। पिछले तीन-चार दिनों से वह मेरे साथ रही है और मुझे इस शानदार टूर्नामेंट में क्या पहनना है, यह तय करने में मदद कर रही है। इतने सारे लोग आए हैं, मैं भी उनमें से एक हूं, बस यही अनुभव करने के लिए कि वे क्या पहन रहे हैं।
सर्जरी करवा चुके हैं सूर्या
बता दें कि सूर्यकुमार यादव को आखिरी बार आईपीएल में खेलते हुए देखा गया। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सूर्यकुमार यादव इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सूर्या ने लंदन में जून लास्ट में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी कराई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।