Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: सू्र्यकुमार यादव बने सुपरमैन, हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, तोड़ दिया ऑस्ट्रेलिया का सपना

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 10:46 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के मैच में तूफानी बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया को भी तूफानी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन सूर्यकुमार यादव के कैच ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। सूर्यकुमार ने डेविड वॉर्नर का सा कैच पकड़ा की जिसने देखा हर कोई हैरान रह गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर वॉर्नर का विकेट खो दिया।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पकड़ा हैरतअंगेज कैच

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और एक विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं। इस स्कोर को हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन ये शुरुआत उन्हें मिली नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने रोहित शर्मा की 92 रनों की तूफानी पारी के दम पर ये स्कोर बनाया। सभी को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा शतक बनाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। रोहित ने 41 गेंदों पर सात चौके और आठ छक्कों की मदद से ये पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- AUS vs IND: रोहित शर्मा खत्‍म नहीं कर पाए 'वनवास', फिर भी लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी; 1-2 नहीं बनाए इतने कीर्तिमान

    सूर्यकुमार का शानदार कैच

    ऑस्ट्रेलिया को अच्छी ओपनिंग चाहिए थी और ऐसे में उसकी नजरें अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर थीं। लेकिन डेविड वॉर्नर की पारी का अंत अर्शदीप सिंह ने कर दिया। इसमें अर्शदीप सिंह से ज्यादा योगदान स्लिप फील्डर सूर्यकुमार यादव का रहा। वॉर्नर को अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया। अर्शदीप की गेंद वॉर्नर के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई। वहां खड़े थे सूर्यकुमार यादव।

    सूर्यकुमार ने अपने बाईं तरफ काफी दूर से जा रही गेंद को सही तरह से जज किया और शानदार कैच लपका। कैच लेने के बाद सूर्यकुमार अपना संतुलन खो बैठे थे और लग रहा था कि गेंद उनके हाथ से निकल जाएगी लेकिन सूर्यकुमार ने ऐसा होने नहीं दिया और गेंद को पकड़े रखा। वॉर्नर ने छह गेंदों पर छह रन बनाए।

    रिकॉर्ड से चूके रोहित

    रोहित अगर इस मैच में शतक बना लेते तो वह टी20 वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले भारत के दूसरे भारतीय बल्लेबाज होते। अभी तक वर्ल्ड कप में भारत के लिए सिर्फ सुरेश रैना ने ही शतक जमाया है। रैना ने ये काम साल 2010 में किया था। तब से कोई भी भारतीय बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में शतक नहीं जमा सका।

    यह भी पढ़ें- अब पत्नियों को साथ नहीं ले जा पाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, PCB कतरने वाला है पर, बोर्ड लेगा बहुत बड़ा फैसला

    comedy show banner
    comedy show banner