सुरेश रैना ने लॉकडाउन के दौरान खुद ही काट लिए अपने बाल, क्या अब युवराज भी करेंगे ऐसा?
Suresh Raina cut his hair by himself during lockdown सुरेश रैना ने खुद ही अपने बाल पत्नी की मदद से काट लिए।
नई दिल्ली, जेएनएन। कोविड 19 महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और अन्य भारतीय क्रिकेटरों की तरह से सुरेश रैना भी अपने घर में ही आराम फरमा रहे हैं और इस दौरान वो अपनी पत्नी की भी मदद कर रहे हैं जो कुछ ही दिन पहले दूसरी बार मां बनीं थीं। यही नहीं सुरेश रैना घर के कामों में भी उनकी मदद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर वो भी खूब एक्टिव हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी बेटी के साथ घर में क्रिकेट खेलते हुए वीडियो डाली थी। अब उन्होंने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके बाल कटे हुए हैं।
दरअसल लॉकडाउन की वजह से पूरे देश भर में नाई की दुकानें भी बंद हैं और ऐसी स्थिति में बाल कटवाना भी एक बड़ी समस्या है, लेकिन इसका तोड़ आखिरकार सुरेश रैना ने निकाल ही लिया। शनिवार को सुरेश रैना ने एक बोल्ड स्टेप लिया और खुद ही अपने बाल काट लिए। हालांकि इसमें उनकी पत्नी ने उनका सहयोग किया। वैसे रैना ने खुद ही जो हेयरकट लिया है वो काफी अच्छा लग रहा है और उन पर सूट भी कर रहा है। इसके बाद उन्होंने अपनी एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की और अपनी पत्नी प्रियंका का धन्यवाद अदा किया।
ट्वीटर पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं कर सकता और उन्होंने अपनी प्रत्नी प्रियंका रैना का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी इसमें मदद की।
I could not wait any longer 💇♂️👏 thanks for helping me @_PriyankaCRaina #haircut #doityourself pic.twitter.com/fPfnsXqne7
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 11, 2020
आपको बता दें कि मार्च के शुरुआत में रैना आइपीएल सीजन 13 में अपनी टीम चेन्नई की तरफ से खेलने के लिए वहां पहुंच गए थे और प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा ले रहे थे। पर इसके बाद कोविड महामारी की वजह से बोर्ड ने इस लीग को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया जबकि देश में लॉडाउन भी घोषित कर दिया गया। इसके बाद रैना भी अपने घर वापस लौट आए।
वैसे टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी शुक्रवार को अपने एक पोस्ट के जरिए युवराज सिंह से कहा था कि उन्हें हेयरकट की जरूरत है तो क्या अब युवी भी रैना को देखकर अपना हेयरकट खुद करेंगे या अभी इंतजार करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।