'अभी तो सिर्फ 'रोका' हुआ है चौका नहीं...', सुरेश रैना ने लिए रिंकू सिंह के मजे, कमेंट्री का वीडियो वायरल
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20I मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी ने दो बेहतरीन कैच लपके। रिंकू सिंह के कैच की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना ने मजेदार कमेंट किया। रैना ने कमेंट्री के दौरान कहा कि अभी तो रिंकू सिंह का रोका ही हुआ है। चौ

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज से पहले मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए थे। वहीं, इसके जवाब में भारत ने12.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उम्दा प्रदर्शन किया। हालांकि, फील्डरों ने भी गेंदबाजों का भरपूर साथ दिया।
टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर हलचल पैदा कर दी। इसके अपने स्पेल के दूसरे ओवर में बेन डकेट का शिकार किया। बेन डकेट को आउट करने में अर्शदीप सिंह का साथ रिंकू सिंह ने भी दिया। अर्शदीप ने ऑफ स्टंप के करीब फुलर गेंद की। डकेट मिडविकेट पर शॉट खेलने गए और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कवर की ओर चली गई।
रिंकू सिंह ने लपका डकेट का कैच
यहां खड़े रिंकू सिंह ने पीछे भागते हुए शानदार कैच लपका और डकेट को चलता किया। रिंकू के इस शानदार कैच को देख जहां फैंस खूशी से झूम उठे तो वहीं, कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना उनकी तारीफ किए बैगर नहीं रह सके। दोनों ने रिंकू सिंह की जमकर सराहना की। रैना ने तो उनकी हाल में हुए रोका कार्यक्रम पर चुटकी ली।
'अभी तो रोका हुआ है'
रैना ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अभी तो रोका हुआ है, चौका नहीं मारने देंगे।' इस पर आकाश चोपड़ा भी हंस दिए। मैच के दौरान रिंकू सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने अपनी फील्डिंग से क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया। उनकी फील्डिंग देख स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।
प्रिया सरोज होंगी मंगेतर
गौरतलब हो कि हाल में रिंकू सिंह का रोका हुआ है। सपा सांसद प्रिया सरोज उनकी होने वाली मंगेतर हैं। 17 जनवरी को रिंकू सिंह और प्रिया सरोज का रोका होने की पुष्टि हुई। प्रिया सरोज के पिता अलीगढ़ में रिंकू सिंह के बने नए घर पर आए थे और रोका की रस्में अदा की गई थी। बता दें कि प्रिया सरोज के पिता तूफानी भी सांसद रह चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।