Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suresh Raina Net Worth: महलों से कम नहीं 'मिस्टर IPL' का आलीशान घर, जानिए सालाना कमाई

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 04:14 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina Birthday) आज 38 साल के हो गए हैं। भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए रैना ने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में हर फॉर्मेट में शतक जड़ने का रिकॉर्ड हैं। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज रहे। आज उनके बर्थडे पर जानते हैं रैना कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

    Hero Image
    Suresh Raina Net Worth: कितनी हैं सुरेश रैना की नेटवर्थ?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina Birthday) आज 38 साल के हो गए हैं। मिस्टर आईपीएल के नाम से महूर रैना ने टीम इंडिया के लिए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। उनके रिटायरमेंट के बाद आज तक टीम इंडिया को उनके जैसा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नहीं मिल सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादनगर की गलियों में क्रिकेट खेलने से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक के उनके सफर ने हर किसी को इंप्रेस किया। सुरेश रैना के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में हर फॉर्मेट में शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज रहे।

    क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए हुए रैना को भल ही कई साल हो गए हो, लेकिन आज भी उनकी कमाई करोड़ों में हैं। ऐसे में जानते हैं क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से सुरेश रैना की कमाई होती हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी हैं?

    Suresh Raina Net Worth: कितनी हैं सुरेश रैना की नेटवर्थ?

    • भारतीय दिग्गज सुरेश रैना मिडिल ऑर्डर-बैट्समैन हैं।
    • उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी साल 2011 वेस्टइंडीज दौरे के दौरान की थी।
    • उन्हें वनडे और टी20 मैचों में उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाई है, लेकिन गौतम गंभीर की इंजरी के चलते उन्हें कप्तानी जिम्मेदारी भी दी गई थी।
    • उन्हें साल 2010-11 के दौरान ग्रेड-ए लेवल- बीसीसीआई लिस्ट ऑफ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया था।

    यह भी पढ़ें: बाबा नीम करौरी के भक्तों में विराट कोहली के बाद अब एक और दिग्गज क्रिकेटर का नाम, कैंची धाम पहुंचकर लगाया ध्यान

    • उन्होंने अपना आईपीएल में डेब्यू साल 2008 में किया था। सीएसके ने उन्हें $320,000 में खरीदा था।
    • साल 2011-13 आईपीएल सीजन में सुरेश रैनी की सैलरी $700K तक बढ़ गई थी।
    • फिर 2014 आईपीएल सीजन में उन्हें 9.5 करोड़ रुपये मिले।

    • साल 2016-17 में उन्होंने गुजरात लायंस के लिए खेला, जहां उन्हें टीम की कमान सौंपी गई थी।
    • स्पोर्ट्सकीडा के अनुसार, उन्हें सफल क्रिकेट करियर की वजह से उनकी नेटवर्थ $25 मिलियन रही।
    • मशहूर हस्ती होने के चलते रैना को कई विज्ञापनों का प्रचार करने के लिए करोड़ों रकम मिलती हैं।
    • रैना के इंस्टाग्राम पर 22 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स, ट्विटर पर 20.7 मिलियन और फेसबुक पर 6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। 
    • सुरेश रैना की वार्षिक आय लगभग $1.3 मिलियन या ₹11 करोड़ होने का अनुमान रही।
    • सुरेश रैना (Suresh Raina Actual Net Worth) के पास 25 मिलियन डॉलर यानी 2 बिलियन, वन हंड्रेड 10 मिलियन और 944 हजार रुपये की कुल संपत्ति हैं। इस तरह वह 7वें सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर हैं।

    महलों से कम नहीं 'मिस्टर IPL' का घर

    सुरेश रैना का घर दिल्ली-एनसीआर एरिया में गाजियाबाद में हैं, जिसकी कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये हैं। राजनगर में उनका घर नए डिजाइन की तरह से बना हुआ है। देखने में उनका घर किसी महल से कम नहीं हैं। उनके घर में एक बड़ी बालकॉनी, वर्कआउट के लिए आउटडोर जिम, गार्डन एरिया और स्पेशल थिएटर रूम भी हैं।

    उनके घर की बालकॉनी से बाहर का नजारा देखने लायक हैं। रैना की वाइफ प्रियंका चौधरी ने बालकॉनी में कई पौधे लगा रखे हैं। रैना के घर में पूजा रूम अलग हैं। वहीं घर के बाहर एक लॉन भी है,जहां पर वह क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं।

    सुरेश रैना को गाड़ियों का काफी शौक

    सुरेश रैना भी कारों के शौकीन हैं और उन्होंने अपने कलेक्शन में कई कारें शामिल की हैं। इन कारों में दो सीटर पोर्शे बॉक्सस्टर, महिंद्रा थार, ऑडी क्यू7, फोर्ड मस्टैंग और मैजेंटा शेड में एक मिनी कूपर शामिल हैं। उनके पास रेंज रोवर के साथ-साथ मर्सिडीज बेंज जीएलई 350D के भी गर्वीले मालिक हैं। उनके कलेक्शन में एक बीएमडब्ल्यू भी है।