Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Masters League T20: सुरेश रैना और क्रिस गेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी टी20 लीग में बिखेरेंगे अपना जलवा

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 02:48 PM (IST)

    सुरेश रैना और क्रिस गेल सहित कई धाकड़ खिलाड़ी वर्ल्‍ड मास्‍टर्स लीग टी20 में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। आयोजक टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा जल्‍द ही करेंगे। टूर्नामेंट का लक्ष्‍य उन सभी खिलाड़‍ियों को सम्‍मानित करना है जिन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट जगत में अलग पहचान बनाई है। इस टी20 लीग में छह टीमों के बीच 19 मैच खेले जाएंगे।

    Hero Image
    र्ल्‍ड मास्‍टर्स लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्‍सा लेंगी

    जेएनएन, नई दिल्‍ली। वर्ल्‍ड मास्‍टर्स लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत, वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड के कई दिग्‍गज खिलाड़ी दिखेंगे। टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच 19 मैच खेले जाएंगे। आयोजक कभी भी टूर्नामेंट की तिथियों और स्‍थान की घोषणा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्‍य उन सभी खिलाड़‍ियों को सम्‍मानित करना है, जिन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट जगत में अलग पहचान बनाई है। इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल, सुरेश रैना, केविन पीटरसन, शाहीद अफरीदी, थिसारा परेरा, ड्वेन स्मिथ, पीटर ट्रेगो जैसे दिग्‍गज क्रिकेट खेलते दिखेंगे।

    यह भी पढ़ें: Dinesh Karthik ने जड़ा IPL 2024 का सबसे लंबा छक्‍का, Pat Cummins का रिएक्‍शन रहा देखने लायक; देखें वीडियो

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ, सुदीप त्‍यागी, शादाब जकाती समेत कई अन्‍य खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। आयोजकों ने बताया, ''वर्ल्‍ड मास्‍टर्स लीग टी20 के लिए संपूर्ण कार्यक्रम, स्‍थान और फ्रेंचाइजी के नामों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

    पूर्व भारतीय घरेलू क्रिकेटर जेसल कारिया, बिपुल शर्मा, अमितोज सिंह, अनुरीत सिंह, अभिमन्‍यु मिथुन, ईश्‍वर चौधरी और रॉबिन बिस्‍ट ने भी इस टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण कराया है। इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी मैदान पर अपना कौशल दिखाने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे दर्शकों को शानदार मैच देखने को मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें: 'पूजा... मुझे ये हेयरस्‍टाइल चाहिए', Shah Rukh Khan इस भारतीय खिलाड़ी के लुक से हुए इंप्रेस; देखें मजेदार वीडियो