Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Gavaskar Birthday: तेज गेंदबाजों के सामने गावस्कर का था बेखौफ अंदाज, बिना हेलमेट के लगाते थे चौके-छक्के

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 07:00 AM (IST)

    Sunil Gavaskar Birthday पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक से बढ़कर एक घातक गेंदबाजों का सामना किया और उनके खिलाफ रन भी बनाए। वह वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल ग्रिफीथ एंडी रोबर्ट्स इंग्लैंड के इयान बॉथम न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली और पाकिस्तान के इमरान खान जैसे तेज गेंदबाजों के सामने बिना हेलमेट लगाए बेखौफ होकर खेलते थे।

    Hero Image
    कभी हेलमटे लगाकर नहीं खेले सुनील गावस्कर। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया के सबसे महान सलामी बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर का आज जन्मदिन है। सुनील गावस्कर आज 74 साल के हो गए। भारत के लिटिल मास्टर कहे जाने वाले गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अहमदाबाद में मार्च 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ इस मील के पत्थर को हासिल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक से बढ़कर एक घातक गेंदबाजों का सामना किया और उनके खिलाफ रन भी बनाए। वह, वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल, ग्रिफीथ, एंडी रोबर्ट्स, इंग्लैंड के इयान बॉथम, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली और पाकिस्तान के इमरान खान जैसे तेज गेंदबाजों के सामने बिना हेलमेट लगाए बेखौफ होकर खेलते थे। वह अपनी पीढ़ी के इकलौते बल्लेबाज थे, जिन्होंने कभी भी पूरा हेलमेट नहीं पहना।

    हेलमेट ना लगाने के पीछे ये थी वजह

    गावस्कर ने हेलमेट नहीं पहनने के पीछे एक वजह थी। कई बार अपने इटरव्यू में खुद सुनील गावस्कर ने इसका जिक्र किया है। साल 2009 में गावस्कर ने कहा था कि उन्हें सोने से पहले पढ़ने की आदत रही है। ज्यादातर वह पढ़ते-पढ़ते सो जाया करते थे। इससे उनकी गर्दन की मांसपेशियां कमजोर हो गईं थी और उन्हें डर लगता थी कि अगर वह हेलमेट पहनकर खेलेगें तो बाउंसर के खिलाफ तुरंत रिएक्ट नहीं कर पाएंगे।

    खुद बनाया था सिर का कवच

    हालांकि, एक समय ऐसे भी आया जब उन्हें सिर पर सुरक्षा कवच पहने हुए देखा गया था। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल की गेंद उनके सिर पर लगी थी, जिसके बाद सुनील गावस्कर ने अपने सिर का सुरक्षा कवच खुद तैयार किया था। इसे ही पहनकर वह अपने क्रिकेट करियर के आखिर कुछ साल तक खेलते हुए दिखे थे। सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 125 टेस्ट की 214 पारियों में 10,122 रन बनाए, जिसमें 34 शतक शामिल थे।

    comedy show banner