Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stuart Macgill की किडनैपिंग केस में आया नया मोड़, पुलिस ने 330,000 डॉलर कोकीन डील में शामिल होने का लगाया आरोप

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 05:59 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart Macgill) किडनैपिंग कैस पर एक नया ट्विस्ट आया है। पिछले सप्ताह की शुरुआत में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद पुलिस ने अब उन पर कथित तौर पर कोकीन सौदा कराने में भूमिका निभाने के लिए आरोप लगाया है। फिलहाल स्टुअर्ट मैकगिल जमानत पर बाहर हैं लेकिन उन पर फिर से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।

    Hero Image
    Stuart Macgill पर पुलिस ने लगाया कोकीन सौदा करने का आरोप

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Stuart Macgill Deals with Cocaine Police Charged: ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart Macgill) किडनैपिंग कैस पर एक नया ट्विस्ट आया है। पिछले सप्ताह की शुरुआत में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद पुलिस ने अब उन पर कथित तौर पर कोकीन सौदा कराने में भूमिका निभाने के लिए आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stuart Macgill पर पुलिस ने लगाया कोकीन सौदा करने का आरोप

    बता दें कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज स्टुअर्ट मैकगिल जमानत पर बाहर हैं, लेकिन उन पर फिर से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कई रिपोर्टों के अनुसार, 52 वर्षीय मैकगिल ने 2019 में 330,000 डॉलर की कोकीन डील में हिस्सा लिया था और इसमें मैकगिल के साथ दो और लोग शामिल थे।

    न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) पुलिस ने हाल ही में एक जारी कर इस मामले पर अपडेट दिया। उन्होंने बयान में कहा कि अप्रैल 2021 में, राज्य अपराध कमान के डकैती और गंभीर अपराध दस्ते से जुड़े जासूसों ने सिडनी में अप्रैल 2021 में लोअर नॉर्थ शोर पर एक इंसान के कथित अपहरण को लेकर बड़ी व्यावसायिक मात्रा में प्रतिबंधित दवा की सप्लाई में भाग लेने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में उन्हें मैनली स्थानीय अदालत में पेश होने के लिए सख्त सशर्त जमानत दी गई।

    बता दें कि साल 2021 में मैकगिल का अपहरण कर लिया गया था। बता दें कि उन्हें सिर्फ अगवा ही नहीं, बल्कि पीटा भी गया और कार में फेंक दिया गया था। इस बारे में खुद स्टुअर्ट ने बताया था कि मैं कार में नहीं जाना चाहता था, मैंने उनसे दो बार कहा कि मैं कार में नहीं जा रहा हूं, लेकिन फिर ये साफ हो गया कि वे सशस्त्र थे और उन्होंने कहा कि आप शामिल नहीं है, हम बस बात करना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें: 

    IND vs BAN: 'कैरेक्टर है भाई..', फील्ड पर ये क्या कर रहे हैं Virat Kohli? हंसी रोकना हुआ नामुमकिन, देखें VIDEO