Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stuart Broad ने David Warner का 16वीं बार किया शिकार, WI के दिग्‍गज गेंदबाज के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 06:46 PM (IST)

    Stuart Broad dismiss 16th time David Warner इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लीड्स में तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को 16वीं बार आउट किया। इसके साथ अब ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है जिन्होंने इंग्लैंड के ग्राहम गूच को टेस्ट में 16 बार आउट किया था।

    Hero Image
    Stuart Broad out David Warner in third Ashes test at leeds. Image Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने गुरुवार को लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को टेस्ट मैच में 16वीं बार आउट किया।

    ब्रॉड ने रचा इतिहास-

    ब्रॉड ने एक बार फिर वार्नर को आउट करने के साथ इतिहास रचा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिन्होंने इंग्लैंड के ग्राहम गूच को टेस्ट में 16 बार आउट किया था। टेस्ट में किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ग्लेन मैकग्राथ के नाम है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 34 टेस्ट पारियों में 19 मौकों पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन को पवेलिन भेजकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल देव के नाम खास रिकॉर्ड-

    अगर भारतीय क्रिकेट की बात करें तो कपिल देव ने ज्यादातर मौकों पर किसी बल्लेबाज को आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने 24 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के मुदस्सर नजर को 12 बार आउट किया है।

    वहीं, किसी एक गेंदबाज द्वार भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने की बात करें तो भारत के चेतेश्वर पुजारा के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड है। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने 41 पारियों में 13 बार आउट करके पवेलियन की राह दिखाई है।

    सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया-

    आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लीड्स के एतिहासिक मैदान पर तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसमें वे काफी सफल रहे। तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही। टीम 100 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुकी है।

    वहीं, स्टीव स्मिथ के लिए यह 100वां टेस्ट था, जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। हालांकि टीम पहले ही सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाए हुए है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति है।