Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC final 2023: लाल टी-शर्ट को लेकर ट्रोल हुए Steve Smith, फिर Jadeja ने बनाया अपना शिकार

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 11:06 PM (IST)

    Steve Smith trolled स्टीव स्मिथ को ओवल में लाल टी-शर्ट पहने एक भारतीय फैन को अपनी सीट से हटाने के बाद ऑनलाइन ट्रोल किया गया। फैंस ने इंग्लैंड में आने ...और पढ़ें

    Hero Image
    Steve Smith trolled in Oval WTC final 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान केनिंग्टन ओवल में लाल टी-शर्ट पहने एक भारतीय फैन को अपनी सीट से हटाने के बाद ऑनलाइन ट्रोल किया गया।

    ट्रोल हुए स्मिथ-

    स्मिथ 21वें ओवर में भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर खेल रहे थे और इस दौरान लाल टी-शर्ट पहने और साइड स्क्रीन के ठीक बगल में बैठे एक दर्शक ने उनका ध्यान भंग कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने खेल रोक दिया और फैंस को अपनी सीट से हटने को कहा। स्मिथ के इस कदम की ऑनलाइन आलोचना हुई, फैंस ने इंग्लैंड में आने वाली एशेज सीरीज के दौरान अंग्रेजी प्रशंसकों को लाल रंग की टी-शर्ट पहनने के लिए कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेड के साथ स्मिथ ने खेली अहम पारी-

    हालांकि, कुछ फैंस ने स्मिथ का पक्ष लेते हुए कहा कि लाल टी-शर्ट पहनने और गेंदबाज की बांह के ठीक पीछे बैठने का कोई कारण नहीं है। बता दें कि स्मिथ ने पहली पारी में शानदार शतक बनाया और ट्रेविस हेड के साथ 285 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 469 रनों पर खत्म की। स्मिथ और हेड की ओवल के मैदान पर विश्व चैंपियनशिप पार्टनरशिप कर कई सालों पुराने रिकॉर्ड तोड़े।

     ऑस्ट्रेलिया को मिली बढ़त-

    दूसरी पारी में जब टीम का स्कोर 14.1 ओवर के बाद 2 विकेट पर 24 रन था, तब स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल में लाबुशेन आगे बढ़ाया। इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी  296 रन पर ऑल आउट हो गई। 

    शार्दुल ठाकुर ने लगाया अर्धशतक-

    भारत की पहली पारी में दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। पहले अजिंक्य रहाणे और फिर शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए अर्धशतक जड़ा। शार्दुल का टेस्ट मैच में कुल चौथा और ओवल के मैदान पर तीसरा अर्धशतक है। शार्दुल ने ओवल में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एलन बॉर्डर और डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है।