Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टीव स्मिथ ने ICC Test Rankings में लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली रह गए काफी पीछे

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 01:15 PM (IST)

    Latest ICC Test rankings Steve Smith आइसीसी ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के बाद ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें स्टीव स्मिथ विराट कोहली से काफी आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्टीव स्मिथ ने ICC Test Rankings में लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली रह गए काफी पीछे

    नई दिल्ली, जेएनएन। Latest ICC Test rankings Steve Smith: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच और बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच के बाद ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज और नंबर वन गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के हैं, जिसमें बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और गेंदबाज पैट कमिंस का नाम है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक टेस्ट मैच पहले ही विराट कोहली को पछाड़कर आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने वाले स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली से काफी आगे निकल गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक से चूकने वाले स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली के आइसीसी रेटिंग्स में काफी अंतर हो गया है। 

    ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश ने टेस्ट मैच हारने के मामले में बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानकर दंग रह जाएंगे

    स्टीव स्मिथ फिलहाल 937 अंकों के साथ आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं, जबकि नंबर दो पर विराट कोहली 903 अंकों के साथ हैं। स्टीव स्मिथ ने 33 अंकों की लंबी छलांग लगाई है। वहीं, पैट कमिंस ने 914 अंकों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं। इस मैच से पहले पैट कमिंस के 908 रेटिंग प्वाइंट्स थे, जो अब 914 अंक हो गए हैं। इनके बाद कगिसो रबादा और फिर जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर हैं।  

    Latest ICC Test ranking (Batsman)

    1. 937अंक - स्टीव स्मिथ 
    2. 903 अंक - विराट कोहली
    3. 878 अंक - केन विलियमसन 
    4. 825 अंक - चेतेश्वर पुजारा
    5. 749 अंक - हेनरी निकोलस 

    Latest ICC Test ranking (Bowlers)

    1. 914 अंक - पैट कमिंस
    2. 851 अंक - कगिसो रबादा 
    3. 835 अंक - जसप्रीत बुमराह
    4. 814 अंक - जेसन होल्डर
    5. 813 अंक - वर्नन फिलेंडर