ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड का ऐलान, संभव नहीं कि T20 वर्ल्ड कप इस साल होगा
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड यानी सीए के चेयरमैन ईडिंग्स का कहना है कि उनको नहीं लगता कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो पाएंगा।
मेलबर्न, पीटीआइ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के चेयरमैन ईयरल ईडिंग्स (Earl Eddings) ने मंगलवार को कहा है कि उनको लगता है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजित होना अवास्तविक है। उनका मानना है कि देश में 16 टीमों को हवाई यात्रा करना इस तरह के परिवेश में काफी मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है।
इस साल अक्टूबर और नवंबर में प्रस्तावित इस टूर्नामेंट का भाग्य अनिश्चितता के रूप में छाया हुआ है, क्योंकि कई देशों में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सख्त यात्रा प्रतिबंध जारी है, जिसने दुनिया भर में 8.1 मिलियन से अधिक लोगों को संक्रमित किया है। उधर, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी को इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर जुलाई में फैसला करना है। इससे पहले 10 जून को इस पर फैसला होना था।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीए के चेयरमैन ईडिंग्स ने कहा है, "मैं कहूंगा कि इसकी संभावना नहीं है ... ऑस्ट्रेलिया में 16 देशों से (टीमों से) खिलाड़ी आएंगे, जब अधिकांश देश अभी भी COVID स्पाइकिंग से गुजर रहे हैं, अवास्तविक या बहुत मुश्किल है।" पिछले सप्ताह आइसीसी बोर्ड को फैसला करना था कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप होग या नहीं, लेकिन इस पर फैसला अगले महीने तक टाल दिया है, जिसको लेकर आइसीसी का कहना था कि हम वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं।
ऐसी अटकलें हैं कि यह टूर्नामेंट स्थगित होगा और इस विंडो का उपयोग आइपीएल के 13वें सीजन के आयोजन के लिए किया जाएगा, जो वर्तमान में निलंबित है। यह इस तथ्य के बावजूद है कि ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल है जो कोरोना वायरस के वक्र को समतल करने में कामयाब रहा है। यहां 7000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और उनमें से 6000 से अधिक घातक संक्रमण से उबर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।