Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lahiru Thirimanne Retirement: श्रीलंका की टीम को लगा बड़ा झटका, लाहिरू थिरिमाने ने की संन्यास की घोषणा

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 05:35 PM (IST)

    Lahiru Thirimanne Announces Retirement लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच साल 2022 में भारत के खिलाफ चेन्नी में खेला था। थिरिमाने 2014 में टीI वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे जिसने भारत को फाइनल में 6 विकेट से मात दी थी। लाहिरू थिरिमाने ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर की।

    Hero Image
    Lahiru Thirimanne announces retirement लाहिरू थिरिमाने ने संन्यास की कर दी घोषणा।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका क्रिकेट को वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ा झटका लगा है। 33 साल के अनुभवी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर संन्यास लेने की पुष्टि की। बाएं हाथ का यह खिलाड़ी पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि लाहिरू थिरिमाने ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच साल 2022 में भारत के खिलाफ चेन्नी में खेला था। थिरिमाने 2014 में टीI वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे, जिसने भारत को फाइनल में 6 विकेट से मात दी थी। लाहिरू थिरिमाने ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर की।

    इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक संदेश

    लाहिरू थिरिमाने ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही है। पिछले 13 सालों में मिली खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया। मेरी इस यात्रा के दौरान शुभकामनाएं के लिए धन्यवाद। अब अगले पड़ाव पर मुलाकात होगी।"

    थिरिमाने के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो लाहिरू ने 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी20I मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टेस्ट मैचों में उन्होंने 26.43 की औसत से 2088 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। वहीं, वनडे क्रिकेट में उन्होंने 34.71 की औसत से 3194 रन अपने खाते में जोड़े, जहां उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक अपने नाम दर्ज किए।

    भारत के खिलाफ किया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू

    टी20I में लाहिरू थिरिमाने ने 108.98 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ 44 रन का टी20 विश्व कप 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। लाहिरू थिरिमाने ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू साल 2010 में भारत के खिलाफ वनडे मैच में किया था।