SA vs SL: Angelo Mathews ने जो किया वो सनथ जयसूर्या भी नहीं कर पाए, बने देश के नंबर-3 बल्लेबाज
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक बड़ा काम किया है। उन्होंने टेस्ट में वो मुकाम हासिल किया है जो श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में शुमार सनथ जयसूर्या और अरविंदा डी सिल्वा भी नहीं कर पाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जैसे ही मैथ्यूज ने 34 रनों का आंकड़ा छुआ वह नंबर-3 बल्लेबाज बन गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सभी की नजरें इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच पर हैं, लेकिन इसी बीच श्रीलंका के एक बल्लेबाज ने कुछ ऐसा कर दिया जिस पर उनके देश को नाज होगा। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज हैं। मैथ्यूज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये काम किया है।
मैथ्यूज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये काम किया। मैथ्यूज दूसरे दिन 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैच में वो काम कर दिया जो अभी तक सिर्फ कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ही कर पाए हैं।
यह भी पढ़ें- SA vs SL 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ड्राइविंग सीट पर श्रीलंका, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा
ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज
मैथ्यूज टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरा करने वाले श्रीलंका के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले कुमार संगाकार और जयवर्धने ने ये काम किया है। मैथ्यूज को यहां तक पहुंचने के लिए 34 रनों की जरूरत थी जो उन्होंने आसानी से बना लिए। इस दिग्गज खिलाड़ी ने साल 2009 में डेब्यू किया था और तब से तमाम उतार-चढ़ाव, चोटों से जूझते हुए उन्होंने ये रिकॉर्ड कायम किया है। संगाकारा ने 134 टेस्ट मैचों में 12,400 रन बनाए है। वहीं जयवर्धने ने 149 मैचों में 11, 814 रन बनाए हैं। मैथ्यूज के बाद दिमुथ करुणारत्ने का नाम है जिनके 7164 रन हैं। उनके बाद सनथ जयसूर्या का नाम है जिन्होंने 6973 रन बनाए हैं।
- 8006 Test runs.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 6, 2024
- 45.24 average.
- 16 Hundreds.
- 44 Fifties.
Angelo Mathews - One of the Finest Batters of this Generation. ⭐ pic.twitter.com/8jOiLO6d1j
ऐसा रहा है अभी तक का मैच
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए। श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 242 रन बनाए। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 89 रनों की पारी खेली। करुणारत्ने ने 20 रन बनाए। दिनेश चंडीमल ने 97 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। मैथ्यूज 40 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं कामिंडु मेंडिस 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।