Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs BAN: पलटवार को तैयार बांग्लादेश, एशिया कप के पहले सुपर-4 में श्रीलंका से होगा सामना

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    ग्रुप शरण में अपनी सभी मैच जीत कर उत्साह से भरी श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले एशिया कप सुपर-4 के मैच में अपना विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी। बांग्लादेश ने दूसरे स्थान पर रहकर अगले दौर में प्रवेश किया। दोनों टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी।

    Hero Image
    सुपर-4 में आमने-सामने होंगे बांग्लादेश और श्रीलंका। फाइल फोटो

     दुबई, प्रेट्र। ग्रुप शरण में अपनी सभी मैच जीत कर उत्साह से भरी श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले एशिया कप सुपर-4 के मैच में अपना विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी। चरिथ असलंका के कुशल नेतृत्व में, श्रीलंकाई टीम ग्रुप बी में तीन मैचों में जीत के साथ शीर्ष पर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश ने दूसरे स्थान पर रहकर अगले दौर में प्रवेश किया। श्रीलंका ने बांग्लादेश को छह विकेट से पराजित किया और फिर उसके बाद हांगकांग और अफगानिस्तान को क्रमश: चार और छह विकेट से हराया। हालांकि, श्रीलंका की बल्लेबाजी का अचानक पतन हो जाता है जैसा कि हांगकांग के खिलाफ हुआ था जब पथुम निसंका के अर्धशतक के बाद वह एक समय हार के कगार पर पहुंच गया था।

    श्रीलंका का मध्यक्रम कमजोर

    श्रीलंका के लिए कमजोर मध्यक्रम मुख्य चिंता का विषय है। निसंका ने श्रीलंका के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतक सहित 124 रन बनाए है। श्रीलंका को उनसे फिर से अच्छी शुरुआत की दरकार होगी। पहले दो मैच में असफल रहने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अफगानिस्तान के खिलाफ 52 गेंदों पर 74 रन की आक्रामक पारी खेली, जिससे श्रीलंकाई टीम काफी खुश होगी।

    बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिल मिशारा भी अच्छी फार्म में हैं, लेकिन श्रीलंका को मध्यक्रम में कप्तान असलंका, कुसल परेरा और दासुन शनाका से उपयोगी योगदान की उम्मीद होगी। तीनों ग्रुप मैचों में श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि शनिवार को यदि श्रीलंकाई टीम टास जीतती है तो वह यही क्रम जारी रखेगी।

    गेंदबाजी और फील्डिंग शानदार

    बल्लेबाजी के अलावा श्रीलंकाई टीम ने गेंदबाजी और फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा पांच विकेट लेकर टूर्नामेंट में अब तक चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो वह सुपर 4 में श्रीलंका के रहमोकरम पर पहुंचा है। अगर गुरुवार को श्रीलंका अफगानिस्तान से हार जाता तो बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाता।

    बांग्लादेश को करना होगा बेहतर

    बांग्लादेश ने टूर्नामेंट की शुरुआत हांगकांग पर सात विकेट की आसान जीत के साथ की, लेकिन श्रीलंका से छह विकेट से हार गया। अफगानिस्तान पर आठ रन की जीत के साथ उसने अपने अभियान को फिर से पटरी पर ला दिया। बांग्लादेश को तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। उसके लिए बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय है। अगर बांग्लादेश को जीत हासिल करनी है तो कप्तान लिटन दास, सैफ हसन, तंजीद हसन और तौहीद हृदाय जैसे खिलाड़ियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs OMN: अबू धाबी में उतरते ही टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा मुकाम, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास