Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका बोर्ड ने इन 3 बड़े खिलाड़ियों पर लगाया मोटा जुर्माना और किया 1 साल के लिए बैन, मिली इस गलती की सजा

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sat, 31 Jul 2021 11:53 AM (IST)

    पिछले महीने इंग्लैंड के दौरे पर कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के लिए शुक्रवार को सीनियर खिलाडि़यों कुशल मेंडिस निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणतिलका पर एक साल के प्रतिबंध के साथ एक करोड़ श्रीलंकाई रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    Hero Image
    कुसल मेंडिस इंग्लैड के खिलाफ- फोटो ट्विटर पेज

    कोलंबो, पीटीआइ। श्रीलंका क्रिकेट टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है और ऐसे में उसे बड़ा झटका लगा है। टी20 विश्व कप से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने तीन बड़े खिलाड़ियों पर एक साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। पिछले महीने इंग्लैंड के दौरे पर कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के लिए शुक्रवार को सीनियर खिलाडि़यों कुशल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणतिलका पर एक साल के प्रतिबंध के साथ एक करोड़ श्रीलंकाई रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान किसी ने इन तीनों को डरहम की सड़कों घूमते हुए कैमरे में कैद कर लिया था। उन्होंने टीम के बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) को तोड़ा था। इसके बाद उन्हें दौरे के बीच में घर वापस भेज दिया गया था। उन्हें एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली अनुशासनात्मक समिति का भी सामना करना पड़ा, जिसने डिकवेला के लिए 18 महीने के प्रतिबंध, जबकि मेंडिस और गुणतिलका के लिए दो साल के प्रतिबंध की सिफारिश की थी।

    एसएलसी की समिति ने हालांकि शुक्रवार को उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने पर छह महीने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। उनकी बाकी एक साल की सजा को निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबित सजा दो साल के लिए वैध रहेगी और इस दौरान इन खिलाडि़यों को फिर से नियमों की अनदेखी करने से बचना होगा।

    एसएलसी ने खिलाड़ियों पर तीन आरोप लगाए, जिसमें कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों की अनदेखी करके दूसरे खिलाडि़यों को खतरे में डालने के साथ रात 10.30 बजे तक होटल के अपने कमरे में नहीं पहुंचना और देश व बोर्ड को बदनाम करना शामिल है।'