Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली को कोचिंग देने वाला अब श्रीलंकाई टीम से जुड़ा, अपने ही देश को हराने की बनाएगा रणनीति

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 06:04 PM (IST)

    विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल-2024 में कोचिंग देने वाले साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज नील मैकेंजी अब श्रीलंका टीम से जुड़ गए हैं। श्रीलंका को इसी महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है और टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की तैयारी के लिए मैकेंजी को श्रीलंकाई टीम ने अपना सलाहकार नियुक्त किया है ताकि टीम बेहतर प्रदर्शन कर सके।

    Hero Image
    श्रीलंका क्रिकेट टीम को मिला नया कोच

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में ही खेले हैं। वह इस टीम के कप्तान भी रहे। हालांकि, 2021 में उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। फाफ डु प्लेसी को फिर टीम का कप्तान बनाया गया था जिनके नेतृत्व में इस साल आरसीबी ने प्लेऑफ खेला। आईपीएल-2024 में आरसीबी के साथ बतौर बल्लेबाजी सलाहकार काम करने वाले नील मैकेंजी अब श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद श्रीलंकाई टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर मैकेंजी को अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है।

    यह भी पढे़ं- BGT 2024: विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में धूम, अखबारों ने बदली भाषा, हिंदी-पंजाबी में किया गुणगान

    टीम को मिलेगी मदद

    मैकेंजी की नियुक्ति पर श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा है कि उनके आने से टीम को साउथ अफ्रीका के हालात को समझने और उसके मुताबिक खेलने में मदद मिलेगी। एश्ले ने कहा, "मैकेंजी अपने साउथ अफ्रीका के हालात की अहम और गहरी जानकारी लेकर आएंगे जिससे श्रीलंका खिलाड़ियों को यहां की स्थितियों को समझने में मदद मिलेगी।"

    मैकेंजी ने साल 2009 में संन्यास ले लिया था। इसके बाद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कई टीमों के साथ बतौर कोच काम किया। साल 2018 में मैकेंजी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बने थे। साल 2020 में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी साल की शुरुआत में मैकेंजी आईपीएल टीम आरसीबी के बैटिंग कोच बने थे।

    ऐसा है शेड्यूल

    श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 27 नवंबर से किंग्समीड डरबन में खेला जाना है। वहीं गबरेखा का सेंट जॉर्ज पार्क पांच दिसंबर से दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका, दोनों के लिए ही ये सीरीज काफी अहम है। श्रीलंका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं। इस टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को अपने घर में टेस्ट सीरीज में मात दी है।

    यह भी पढ़ें- BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भारत को मिली चेतावनी, खिलाड़ी, कोच, पूर्व क्रिकेटर ने नहीं बल्कि इस शख्स ने भारत को डराया