T20 World Cup 2024 तक श्रीलंका को तेज गेंदबाजी के गुर सिखाएगा पाकिस्तान का पूर्व क्रिकेटर, दुनिया है इनकी कायल
श्रीलंका क्रिकेट ने घोषणा की है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाजी के रूप में टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक नियुक्त किया गया है। आकिब जावेद तत्काल प्रभाव से श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ेंगे। श्रीलंकाई टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। जावेद ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कोच के रूप में शानदार काम किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट ने शनिवार को घोषणा की है कि आकिब जावेद को राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद तत्काल प्रभाव से अपनी नई भूमिका को अपनाएंगे।
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में कहा, ''श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करता है कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आकिब जावेद को राष्ट्रीय टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के साथ काम करेंगे। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में जून में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा।''
यह भी पढ़ें: श्रीलंका को चैंपियन बनाने वाले लाहिरू थिरिमाने का भयानक कार एक्सीडेंट, फैंस को याद आए पंत
श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा कि जावेद का खिलाड़ी और कोच के रूप में अंतरराष्ट्रीय अनुभव वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके तेज गेंदबाजों को आकार में लाने में मददगार होगा।
हम आकिब जावेद का स्वागत करते हैं। हमारा मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और आगामी प्रमुख प्रतियोगिताओं से पहले हमारे गेंदबाजों को आकार में लाने में उनका अपार अंतरराष्ट्रीय अनुभव खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में मददगार साबित होगा।
He will work with the national team until the completion of the ICC Men’s T20 World Cup, which is scheduled to be held in the West Indies and USA during June 2024.https://t.co/L3943akKUc#SLC #lka
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) March 16, 2024
कोच के रूप में आकिब जावेद का प्रदर्शन
खिलाड़ी के रूप में आकिब जावेद ने जबरदस्त सफलता हासिल की और वो 1992 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य थे। संन्यास लेने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान और यूएई की कोचिंग की। जब पाकिस्तान ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था, तब आकिब जावेद उनके गेंदबाजी कोच थे।
आकिब जावेद के कोच रहते यूएई ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल स्तर दोनों हासिल किए और 2015 वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। जावेद इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के हेड कोच और क्रिकेट ऑपरेशंस निदेशक हैं। श्रीलंका इस समय बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेल रही है। श्रीलंका ने दूसरा वनडे तीन विकेट से जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।