Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM और AFG के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट ने फूंका सफलता का नया मंत्र, इस दौरे के लिए ODI टीम का किया एलान

    श्रीलंका क्रिकेट सेलेक्टर ने बुधवार को एक अहम घोषणा करते हुए जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के दौरे के लिए सभी फॉर्मेट के लिए अगल-अलग कप्तानों की घोषणा की है। ऐसे में श्रीलंका की टीम के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। श्रीलंका की टीम ने पहली बार ऐसा कदम चुना है। मुख्य सेलेक्टर ने अलग-अलग फॉर्मेट की अहममियत को देखते हुए यह फैसला लिया है।

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 04 Jan 2024 12:47 PM (IST)
    Hero Image
    श्रीलंका क्रिकेट ने अपनाया सफलता का नया मंत्र। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SL announced different captain in three formats for series against Zimbabwe and Afghanistan: श्रीलंका क्रिकेट सेलेक्टर ने बुधवार को एक अहम घोषणा करते हुए जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के दौरे के लिए सभी फॉर्मेट के लिए अगल-अलग कप्तानों की घोषणा की है। ऐसे में श्रीलंका की टीम के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार चुने अलग-अलग कप्तान-

    टीम ने पहली बार अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तानों का सेलेक्शन किया है। टेस्ट टीम के लिए 32 साल के अनुभवी बल्लेबाजी ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा  को कप्तानी सौंपी गई है। टेस्ट क्रिकेट में नई प्लानिंग और एनर्जी लाने के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने यह फैसला लिया है।

    क्या बोले मुख्य सेलेक्टर-

    मुख्य सेलेक्टर उपुल थरंगा ने कोलंबो में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि "मैं तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान रखना पसंद करूंगा, लेकिन इस वक्त हमारे पास जो खिलाड़ी हैं उके साथ ऐसा करना संभव नहीं है। कुसल मेंडिस वनडे में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे। कुसल नेंडिस की कप्तानी काफी अहम होगी। टीम को वनडे में गति और निरंतरता बढ़ानी होगी। 

    ये भी पढ़ें:- "गर्व है कि मुसलमान और भारतीय..." WC में कॉन्ट्रोवर्सी करने वाले ट्रोलर्स पर जमकर भड़के Mohammed Shami

    वानिंदु करेंगे टी20 की कप्तानी-

    वानिंदु हसरंगा श्रीलंका की टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे। उनकी कप्तानी में टीम टी20 फॉर्मेट में युवाओं पर ज्यादा ध्यान देने की कोशिश करेगी। टी20 में एकमद से फैसला लेना और जल्द ही नई रणनीतियों का गठन करना जरूरी हिस्सा है।

    हर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रखने कै फैसला श्रीलंका ने पहली बार लिया है। इससे तीनों फॉर्मेट की अलग-अलग मांग का पता चलता है कि तीनों तरह के क्रिकेट में अगल रणनीतियो की जरूरत है।

    श्रीलंका की वनडे टीम-

    जिम्बाब्वे से खेलने के लिए श्रीलंका की वनडे कुसल मेंडिस (कप्तान), चैरिथ असलांका, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समाराविक्रमा, सहान अराचिगे, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, दुशमंथा चमीरा, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, जेफरी वांडरसे, अकिला धनंजय। वानिदु हसरंगा।

    ये भी पढ़ें:- Zimbabwe ने श्रीलंका दौरे के लिए किया टीम का एलान, 38 साल का अनुभवी बैटर करेगा वनडे में कप्तानी