Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024 से पहले पैट कमिंस की SRH को लगा बड़ा झटका, विकेट मशीन मिस करेगा शुरुआती तीन मैच; जानें वजह

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 05:35 PM (IST)

    आईपीएल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी जिसका आगाज 22 मार्च से होना है। इस सीजन से पहले पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2024 से पहले श्रीलंकाई टीम के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने टेस्ट संन्यास से यू-टर्न ले लिया है। इसकी वजह से वह आईपीएल के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं।

    Hero Image
    Wanindu Hasaranga इस बड़ी वजह से मिस करेंगे IPL के शुरुआती तीन मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी, जिसका आगाज 22 मार्च से होना है। इस सीजन से पहले पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2024 से पहले श्रीलंकाई टीम के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने टेस्ट संन्यास से यू-टर्न ले लिया है। इसकी वजह से वह आईपीएल के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wanindu Hasaranga इस बड़ी वजह से मिस करेंगे IPL के शुरुआती तीन मैच

    दरअसल, श्रीलंका को बांग्लादेश (SL vs BAN) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 22 मार्च से खेलनी है, जिसके लिए वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को टेस्ट संन्यास से वापस कर ली है। वानिंदु ने 15 अगस्त 2023 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब उन्होंने 7 महीने बाद अपने संन्यास वापस ले लिया।

    वानिंदु ने श्रीलंका के लिए टेस्ट में 4 मैच खेलते हुए 4 विकेट चटकाए हैं। आखिरी बार उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के चलते में वह आईपीएल के शुरुआती तीन मैच मिस कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: AUS vs AFG T20I: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज खेलने से किया मना, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

    पिछले IPL सीजन वानिंदु आरसीबी टीम का हिस्सा थे

    बता दें कि वानिंदु हसरंगा पिछले IPL सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे, लेकिन पिछले सीजन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इस वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2024 से पहले रिलीज कर दिया। फिर आईपीएल 2024 के लिए उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया।

    वानिंदु हसरंगा सनराइजर्स हैदराबाद के इस आईपीएल सीजन में मुख्य स्पिनर होंगे, लेकिन अब उनके शुरुआती मैच मिस करने की वजह से पैट कमिंस और सनराइजर्स हैदराबाद को झटका लगा है।

    यह भी पढ़ें: PSL Prize Money: IPL-WPL से तो तुलना छोड़ो, PKL से भी काफी कम है रकम, जानें प्राइज मनी में कितना है अंतर?