Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीसंत 7 साल बाद क्रिकेट में वापसी को तैयार, संजू सैमसन की कप्तानी में खेलेंगे टी20 टूर्नामेंट

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 08:31 PM (IST)

    केरल की टीम का नेतृत्व संजू सैमसन करेंगे जबकि सचिन बेबी को टीम के उप-कप्तान होंगे। श्रीसंत संजू सैमसन और सचिन बेबी के अलावा टीम में बासिल थंपी जलज सक्सेना रॉबिन उथप्पा विष्णु विनोद सलमान निजार निधेश एमडी और आसिफ केएम भी शामिल किए गए हैं।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें अगले महीने होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए केरल की टीम में शामिल किया गया है। मैच फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत पर सात साल का प्रतिबंध लगाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में कथित संलिप्तता को लेकर बीसीसीआइ ने श्रीसंत पर प्रतिबंध लगाया था। केरल क्रिकेट संघ द्वारा घोषित केरल टीम के खिलाडि़यों की सूची में उन्हें शामिल किया गया है। केरल की टीम 10 जनवरी से मुंबई में मुकाबले खेलेगी। श्रीसंत का सात साल का प्रतिबंध बीते सितंबर में खत्म हुआ है और इसके बाद यह उनका पहला घरेलू टूर्नामेंट होगा। इससे पहले उन्हें इसी महीने अलाप्पुझा में स्थानीय टी-20 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन की सरकार से मंजूरी नहीं मिली। इस कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया।

    केरल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में केरल की टीम का नेतृत्व संजू सैमसन करेंगे जबकि सचिन बेबी को टीम के उप-कप्तान होंगे। श्रीसंत, संजू सैमसन और सचिन बेबी के अलावा टीम में बासिल थंपी, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा, विष्णु विनोद, सलमान निजार, निधेश एमडी और आसिफ केएम भी शामिल किए गए हैं। केरल की टीम में शामिल किए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की।  

    आपको बता दें कि, भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत साल 2013 में आइपीएल में फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे जिसके बाद बीसीसीआइ ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बाद में कोर्ट ने इसे कम करके 7 साल का कर दिया था और उनका बैन 2020 सितंबर में खत्म हुआ था। श्रीसंत कह चुके हैं कि अब उनका लक्ष्य एक बार फिर से आइपीेएल खेलना है साथ ही साथ वो देश को प्रतिनिधित्व करते हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलने की इच्छा रखते हैं। अब देखना ये होगा कि 37 साल के श्रीसंत अपने प्रदर्शन के माध्यम से क्या आइपीएल में जगह बना पाते हैं और किस हद तक टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को प्रभावित कर पाते हैं।