Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Pak के बीच क्यों नहीं खेली जाती द्विपक्षीय सीरीज? खेल मंत्री Anurag Thakur ने बड़ी वजह का किया खुलासा

    भारतीय क्रिकेट टीम कोलंबो में एशिया कप खेल रही है। पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती हैं। दोनों टीमें अब सिर्फ आईसीसी और कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट में ही एक दूसरे से मुकाबला करती हैं। अब इस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान देते हुए खुलासा किया है और कहा कि बीसीसीआई ने यह फैसला काफी पहले कर लिया था।

    By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 15 Sep 2023 04:32 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Sports Minister Anurag Thakur on Ind vs Pak bilateral cricket relations: भारतीय क्रिकेट टीम कोलंबो में एशिया कप खेल रही है। इस बीच टीम ने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दो मुकाबले खेले, जिसमें पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और दूसरे में भारत ने शानदार जीत अपने नाम की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों देशों के बीच नहीं खेली जाती द्विपक्षीय सीरीज-

    पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती हैं। दोनों टीमें अब सिर्फ आईसीसी और कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट में ही एक दूसरे से मुकाबला करती हैं।  दोनों देश के बीच खेले जाने वाली क्रिकेट सीरीज को लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है।

    क्या बोले खेल मंत्री-

    अब खेल मंत्री ने कहा कि "जहां तक खेल का सवाल है, बीसीसीआई ने बहुत पहले ही फैसला कर लिया था कि पाकिस्तान के साथ तब तक कोई द्विपक्षीय मैच नहीं होंगे जब तक वे सीमा पार आतंकवाद और घुसपैठ नहीं रोकते। मुझे लगता है कि यह इस देश के हर आम नागरिक की भावना है।"

    ये भी पढ़ें:- Asia Cup: प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने से पाकिस्तान टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस खूंखार पेसर को मिला मौका

    चर्चाओं का बाजार गर्म-

    हाल ही में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी के शहीद होने के भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों को लेकर चर्चाएं तेज हैं। बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना था, लेकिन बीसीसीआई ने भारत सरकार से अनुमति न मिलने के कारण टीम को पाकिस्तान न भेजने की बात कही।

    पीसीबी ने दी धमकी-

    ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप का बहिष्कार करने की बात कही। ऐसे में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजन किया, जिसके चलते कुछ मैच पाकिस्तान में और कुल श्रीलंका में खेलने का फैसला किया।