Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy: Hanuma Vihari की कप्तानी में साउथ जोन ने कर दिया कमाल, खत्म हुआ 12 साल का लंबा इंतजार

    South Zone Duleep Trophy Champion साउथ जोन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दलीप ट्रॉफी 2023 के खिताब को अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में हनुमा विहारी की कप्तानी में टीम ने उम्दा खेल दिखाया और स्टार खिलाड़ियों से सजी वेस्ट जोन को 75 रन से हार का स्वाद चखाया। साउथ जोन ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद दलीप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

    By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 16 Jul 2023 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    South Zone Duleep Trophy Champion Hanuma Vihari

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ जोन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दलीप ट्रॉफी 2023 के खिताब को अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में हनुमा विहारी की कप्तानी में टीम ने उम्दा खेल दिखाया और स्टार खिलाड़ियों से सजी वेस्ट जोन को 75 रन से हार का स्वाद चखाया। साउथ जोन ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद दलीप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म हुआ 12 साल का इंतजार

    साउथ जोन ने इससे पहले आखिरी बार दलीप ट्रॉफी को साल 2011 में अपने नाम किया था। इसके बाद कई दफा टीम खिताब के करीब तो पहुंची, लेकिन ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा सकी थी। 2011 में टीम ने नॉर्थ जोन को मात देते हुए जीत दर्ज की थी। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो साउथ जोन ने दलीप ट्रॉफी को 14वीं बार अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक बार जीतने का रिकॉर्ड वेस्ट जोन के नाम है, जिन्होंने 19 बार खिताब पर कब्जा किया है। वहीं, नॉर्थ जोन ने 18 बार इस ट्रॉफी को जीता है।

    साउथ जोन के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

    साउथ जोन के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में जमकर कहर बरपाया। वासुकी कौशिक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वेस्ट जोन के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जिसमें पुजारा और सूर्या का विकेट भी शामिल रहा। वहीं, साई किशोर की झोली में भी चार विकेट आए और उन्होंने पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को अपने जाल में फंसाया। पहली पारी में सात और मैच में कुल 8 विकेट झटकने वाले साउथ जोन के तेज गेंदबाज विद्वत कविराप्पा को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

    फ्लॉप रहा वेस्ट जोन का बैटिंग ऑर्डर

    298 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शॉ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। वहीं, चेतेश्वर पुजारा का हाल भी पहली इनिंग की तरह ही दूसरी पारी भी बेहाल रहा। पुजारा सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सबसे ज्यादा निराश किया और वह दूसरी पारी में सिर्फ 4 रन ही बना सके।

    सरफराज ने 48 रन का योगदान दिया, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। कप्तान प्रियांक पंचाल ने 95 रन की पारी खेली, पर वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुई। वेस्ट जोन की पूरी टीम 222 रन बनाकर ऑलआउट हुई।